WWE में इस समय रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (Omos) टैग टीम एक्शन में काम नहीं कर रहे हैं। इन दोनों के सिंगल्स मैच ही हो रहे हैं और ये इस आर्टिकल के लिखे जाने तक ये मनी इन द बैंक (Money In The Bank) में अपने टाइटल्स को वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेअगर इस बात पर थोड़ा गौर किया जाए तो इन्होंने बेहद कम बार ही टाइटल्स को डिफेंड किया है और इनकी चैंपियनशिप जीत के बाद की कहानी कुछ खास दमदार नहीं रही है। ऐसे में क्या अब कंपनी को इन्हें तोड़ देना चाहिए या इस तरह ही दोनों को एक कहानी का हिस्सा रखना चाहिए? आइए इस आर्टिकल में आपको उन कारणों के बारे में बताते हैं जिनके आधार पर इस टैग टीम को तोड़ दिया जाना चाहिए।#3 इस टैग टीम की मदद से WWE अपने काम को करने में कामयाब रही हैWWE अपने काम को करने में कामयाब रही हैWWE ने जब इन्हें एक टैग टीम के तौर पर काम करने का मौका दिया था उस समय ओमोस कोई बड़ा नाम नहीं थे। ओमोस को 11 महीने के बाद अब सब जानते हैं और अब इन दोनों को साथ में रखने का कोई कारण दिखाई नहीं दे रहा है। अगर WWE चाहे तो अब इन दोनों को अलग कर सकती है।ये भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हुए ड्रीम मैच की दिलचस्प कहानी, पढ़िए किस तरह बिग डॉग पर लगाए गए थे आरोप?रिंग में भी ओमोस पहले के मुकाबले अच्छे हो गए हैं। ऐसे में अगर उन्हें एक सिंगल्स रन मिलेगी तो उससे ओमोस को फायदा होगा। एजे स्टाइल्स ने कई रेसलर्स के करियर बनाए हैं और ओमोस उसमें एक नया नाम होंगे। एक बड़ा सवाल ये है कि इनकी टैग टीम टूटने के बाद क्या कोई लाभ पहुंचाएगी?ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कॉनर मेक्ग्रेगर की तरह ही टखने की चोट का सामना किया हैकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!