WWE का रॉ (Raw) शो टीवी पर दिखाया जाने वाला सबसे लंबे समय से चल रहा रेसलिंग शो है। वक्त के साथ बहुत सारे बदलाव इस शो में देखने को मिले हैं लेकिन एक बात जो लगातार एक समान ही रही है वो ये कि शो में कई बार टैलेंटेड रेसलर्स को मौका कम मिलता है। ऐसा नहीं है कि सबके साथ ऐसा होता है पर अमूमन ऐसा होता है।ये भी पढ़ें: 4 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown के एपिसोड के बाद खड़े हुए हैंये एक बुरी बात है जिसका ध्यान कंपनी को रखना चाहिए लेकिन ऐसा होता नहीं है। रेसलिंग में अगर रेसलर अच्छे से काम ना करे तो ये उसकी गलती है लेकिन अगर उसे मौके ही नहीं दिए जाएं तो ये क्रिएटिव टीम की गलती है। आइए आपको ऐसी ही तीन क्रिएटिव गलतियों के बारे में बताते हैं जिसकी वजह से शो खराब हो रहा है।#3 WWE रेसलर्स को मौके ना देनाटी बार और मेस दो ऐसे रेसलर्स हैं जिन्हें मेन रोस्टर में पुश मिलना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे उलट हमें सिर्फ इनका एक प्रोमो देखने को मिला जिसके बाद से ये रिंग से दूर हैं। इन्होंने रेट्रिब्यूशन ग्रुप में काम किया लेकिन उसके बाद इन्हें कोई खास तव्वजो नहीं मिली है जो गलत है।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के बारे में जाननी चाहिएइनके NXT के प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें तुरंत ही बड़े मौके मिलने चाहिए थे लेकिन अबतक इन्हें उस प्रकार का मौका नहीं मिला है। उम्मीद है कि क्रिएटिव अपनी इस गलती को समझेगी और इसमें सुधार करने का प्रयास करेगी। जब रेसलर्स को मौका मिलेगा तब ही तो वो अपने हुनर को दिखा सकेंगे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो बॉलीवुड की फिल्मों के अलग अलग जॉनर के लिए उपयुक्त हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।