3 कारण क्यों WWE दिग्गज Brock Lesnar की वापसी के बाद उनका Drew Mcintyre के खिलाफ जरूर मैच होना चाहिए 

WWE सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर
WWE सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) समरस्लैम (SummerSlam) 2023 में मैच लड़ने के बाद ब्रेक पर चले गए थे। देखा जाए तो WWE में रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2024 के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है लैसनर की वापसी ज्यादा दूर नहीं है।

बीस्ट के WWE में वापसी के बाद उनका आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ फिउड शुरू होने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर भी ब्रॉक लैसनर के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद उनका ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जरूर मैच होना चाहिए।

3- WWE में अभी तक Brock Lesnar vs Drew Mcintyre मैच लाइव ऑडियंस के बीच देखने को नहीं मिल पाया है

WWE में ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर मैच WrestleMania के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर देखने को मिल चुका है। बता दें, मैकइंटायर ने 2020 मेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania 36 में लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। यही नहीं, ड्रू इस मैच में ब्रॉक को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे

हालांकि, उस वक्त कोरोना महामारी फैले होने की वजह से इस बड़े मुकाबले को खाली एरीना में कराया गया था। इतने बड़े मैच का खाली एरीना में होने का मलाल कई लोगों को आज भी है और वो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच देखना चाहते हैं। यही कारण है कि WWE का फैंस से भरे खचा-खच एरीना में ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉक लैसनर मैच कराने का मतलब बनता है।

2- वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर होने के बाद Drew Mcintyre को WWE में बड़े नॉन-टाइटल फिउड की जरूरत होगी

ड्रू मैकइंटायर इस वक्त सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हैं। ऐसा लग रहा है कि ड्रू को जल्द ही सैथ के खिलाफ टाइटल रीमैच मिल सकता है। इस बात की संभावना कम है कि कंपनी अभी स्कॉटिश वॉरियर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाएगी इसलिए रीमैच में भी उन्हें रॉलिंस के खिलाफ हार मिल सकती है।

संभव है कि इस हार के बाद उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर किया जा सकता है। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर इस वक्त अपने करियर के ऐसे पड़ाव पर हैं जहां वो लगातार बड़े फिउड्स का हिस्सा बने रहना डिजर्व करते हैं। यही कारण है कि ड्रू को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ नॉन-टाइटल फिउड में शामिल करना बेहतरीन साबित हो सकता है और फैंस को भी इन दो बड़े सुपरस्टार्स की राइवलरी काफी पसंद आ सकती है।

1- WWE दिग्गज Brock Lesnar जैसे बड़े बेबीफेस के साथ काम करके Drew Mcintyre को हील के रूप में काफी फायदा होगा

ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स के साथ फिउड करने के लिए हील टर्न लिया था। कोडी को बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में पेश करने के बाद लैसनर ने SummerSlam 2023 में फेस टर्न ले लिया था। वहीं, ड्रू मैकइंटायर ने मौजूदा समय में WWE में हील के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। मैकइंटायर धीरे-धीरे खुद को टॉप हील के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

अगर उन्हें कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फिउड करने का मौका मिलता है तो इससे उन्हें हील के रूप में काफी फायदा होगा। लैसनर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो कि ड्रू से हील के रूप में उनका सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस करा सकते हैं। यही नहीं, दिग्गज सालों तक हील के रूप में काम करने का अनुभव भी स्कॉटिश वॉरियर के साथ शेयर कर सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now