Drew Mcintyre: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड द्वारा कंपनी ने इस शो के लिए वॉरगेम्स (WarGames) मैच का ऐलान कर दिया है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes), जे उसो (Jey Uso), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) बतौर टीम काम करेंगे। उनका इस खतरनाक शर्त वाले मैच में फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो, डेमियन प्रीस्ट और जेडी मैकडॉना से सामना होना है। कुछ कारणों से लगता है कि इस मैच में ड्रू मैकइंटायर को भी जोड़ा जाना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों ड्रू मैकइंटायर को भी Survivor Series 2023 के WarGames मैच में शामिल किया जाना चाहिए। 3- Drew Mcintyre का WWE Survivor Series 2023 में होने वाले WarGames मैच के साथ पूरी तरह हील टर्न कराने के लिए View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर अभी हील टर्न की राह पर हैं। Raw के हालिया एपिसोड द्वारा ऐसा महसूस हो रहा है कि उनके कैरेक्टर में जल्द ही बदलाव हो सकता है। Survivor Series 2023 के द्वारा मैकइंटायर का पूरी तरह से हील टर्न देखने को मिल सकता है। ड्रू मैकइंटायर की जे उसो, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस तीनों से अनबन रही है। ऐसे में वो उनकी विरोधी टीम में शामिल हो सकते हैं। इसी के साथ उनका पूरी तरह से हील टर्न हो सकता है। मैकइंटायर का यह स्टोरीलाइन एंगल काफी लंबे समय से चल रहा है और Survivor Series 2023 के साथ उनके इस एंगल को खत्म किया जा सकता है और वो एक विलन बनकर बेबीफेस रेसलर्स से लड़ सकते हैं। 2- WWE सुपरस्टार Drew Mcintyre के जुड़ने से 5-ऑन-5 मैच हो जाएगा और किसी की वापसी भी संभव होगी View this post on Instagram Instagram Postअभी WarGames मैच के लिए WWE द्वारा 4-ऑन-4 मैच का ऐलान किया है। WWE दोनों टीमों में एक-एक सुपरस्टार को और जोड़ सकता है। ड्रू मैकइंटायर को जजमेंट डे द्वारा पहले ही साथ में काम करने का ऑफर मिल चुका है। उन्हें Crown Jewel 2023 में इस फैक्शन की मदद नहीं लेने के कारण हार भी मिली थी। अब ड्रू मैकइंटायर, जजमेंट डे के साथ जुड़ सकते हैं और WarGames मैच को 5-ऑन-5 बना सकते हैं। इसके चलते बेबीफेस टीम को एक नए रेसलर को अपने साथ जोड़ना होगा। इससे कहानी ज्यादा रोचक बन जाएगी और फैंस का ध्यान सरप्राइज एंट्रेंट पर रहेगा। रैंडी ऑर्टन की वापसी की संभावनाएं जताई जा रही हैं और ड्रू अगर मैच का हिस्सा बन पाते हैं, तो वाईपर बेबीफेस टीम का हिस्सा बन सकते हैं। 1- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस के बीच पिछले कुछ हफ्तों से दुश्मनी देखने को मिल रही थी। Crown Jewel 2023 में दोनों आमने-सामने आए थे। इस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जबरदस्त बवाल मचा था और अंत में मैकइंटायर को सैथ के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। मैकइंटायर को अभी सैथ रॉलिंस से हार का बदला लेना है। सैथ भी हाल ही में जजमेंट डे के खिलाफ दुश्मनी का हिस्सा बने हैं। ड्रू के रिश्ते इस फैक्शन के साथ अच्छे हैं। उन्हें जजमेंट डे के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपनी कहानी को आगे बढ़ाना चाहिए और उनसे Crown Jewel 2023 में मिली हार का बदला लेना चाहिए।