3 सुपरस्टार्स जो WWE Raw में होने वाले Seth Rollins vs CM Punk स्टील केज मैच में दखल देकर बवाल मचा सकते हैं

WWE
रेड ब्रांड में होगा बड़ा मुकाबला (Photo: WWE.com)

Stars Can Interfere Steel Cage Match Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त होने वाला है। फैंस को सैथ रॉलिंस और सीएम पंक (CM Punk) के बीच स्टील केज मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले को लेकर सभी बहुत ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि दोनों की राइवलरी धमाकेदार चल रही है। पंक और रॉलिंस एक-दूसरे के ऊपर टूट पड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। मैच में कुछ स्टार्स का दखल भी हो सकता है, जिसकी वजह से नतीजा पलट सकता है। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो आगामी स्टील केज मैच में दखल देकर बवाल मचा सकते हैं।

Ad

#3 WWE Raw में सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक स्टील केज मैच में बैकी लिंच आ सकती हैं

Ad

सोचिए स्टील केज मैच में बैकी लिंच ने आकर दखलअंदाजी कर दी तो कितना मजा आएगा। Raw में पिछले हफ्ते सीएम पंक ने कहा था कि सैथ रॉलिंस को व्हीलचेयर पर बिठाने से पहले बैकी लिंच उन्हें लेकर जाएं।

पिछले साल मई के अंत के बाद से WWE टीवी पर बैकी नज़र नहीं आई हैं। अब वो स्टील केज में आकर पंक को सबक सिखा सकती हैं। उनके दखल से द बेस्ट इन द वर्ल्ड को करारी हार मिल सकती है। ऐसा हुआ तो फ्यूचर में एक मिक्स्ड टैग टीम मैच भी फैंस को देखने को मिल सकता है, जिसमें पंक की तरफ से एजे ली हो सकती हैं।

#2 क्या WWE Raw में वापसी कर रोमन रेंस लेंगे अपना बदला?

Ad

मेंस रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को सीएम पंक ने एलिमिनेट किया था। रिंग के बाहर इसके बाद रॉलिंस ने रोमन की हालत खराब की थी। उनका पंक के साथ भी ब्रॉल हुआ था। रोमन तब से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं।

रोमन जरूर बदले की भावना से अब वापसी करना चाहेंगे। आगामी स्टील केज मैच उनकी एंट्री के लिए परफेक्ट जगह हो सकती है। वो मुकाबले में दखल देकर पंक और रॉलिंस की हालत खराब कर सकते हैं। वैसे ऐसा होने की पूरी संभावना नज़र आ रही है।

#1 WWE सुपरस्टार लोगन पॉल अपने एक्शन से सभी को चौंका सकते हैं

Ad

पिछले कुछ महीनों में लोगन पॉल और सीएम पंक के बीच काफी विवाद हुए हैं। मेंस रॉयल रंबल मैच में लोगन ने ही पंक को एलिमिनेट किया था। हाल ही में हुए चैंबर मैच में पंक ने पॉल को बाहर का रास्ता दिखाया था।

Raw में इस हफ्ते पॉल भी मौजूद रहेंगे। वो स्टील केज मैच में दखल देकर पंक की हार का कारण बन सकते हैं। वहां से फिर आगे के लिए कोई नई कहानी सामने आ सकती है। इतिहास को देखते हुए लोगन से इस तरह की उम्मीद की जा सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications