3 कारण क्यों WWE Raw के अगले एपिसोड में Seth Rollins vs CM Punk स्टील केज मैच बुक किया गया है

बड़ा स्टील केज मैच बुक किया गया है (Photo: WWE.com)
बड़ा स्टील केज मैच बुक किया गया है (Photo: WWE.com)

Reasons Seth Rollins vs CM Punk Booked: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड की शुरूआत धमाकेदार थी। सीएम पंक (CM Punk) ने आकर प्रोमो कट किया, और उस दौरान सैथ रॉलिंस को नुकसान पहुंचाने का जिक्र किया। इसके बाद रॉलिंस आए और दोनों के बीच ब्रॉल हो गया। सैथ ने बैकस्टेज Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से बहस कर ली। इसके चलते एडम ने अगले हफ्ते के Raw एपिसोड के लिए रॉलिंस vs पंक स्टील केज मैच बुक कर दिया है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE Raw के अगले एपिसोड में सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक स्टील केज मैच बुक किया गया है।

Ad

#3 रोमन रेंस की WWE में वापसी का स्टेज सेट करने के लिए

Ad

सैथ रॉलिंस ने Royal Rumble मैच के दौरान रोमन रेंस पर हमला कर दिया था। इसके चलते रोमन अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए थे। हालांकि कंपनी ने हाल में 21 मार्च 2025 को होने वाले SmackDown में उनकी वापसी की घोषणा कर दी थी। अब अगले हफ्ते का Raw एपिसोड मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाला है। यह एक बड़ा शो होता है, और कंपनी ऐसी जगह पर रोमन रेंस को सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक स्टील केज मैच के दौरान वापस ला सकती है। रोमन को दोनों से बदला लेना है और उनकी वापसी का स्टेज सेट करने के लिए यह खतरनाक मैच बुक किया गया है।

#2 सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक की स्टोरी को WWE WrestleMania 41 तक बिल्ड करने के लिए

Ad

सैथ रॉलिंस और सीएम पंक की स्टोरी जबरदस्त रही है। Survivor Series 2023 के अंतिम पलों में कंपनी का दोबारा हिस्सा बने सीएम पंक को WWE टीवी पर देखकर रॉलिंस काफी नाराज हुए थे। Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में पंक और रॉलिंस के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें पंक ने बाजी मारी थी। उसके बाद से लेकर अब तक दोनों के बीच में दुश्मनी जारी है। Royal Rumble मैच में दोनों के बीच लड़ाई हुई थी, और Elimination Chamber मैच में पंक ने रॉलिंस को एलिमिनेट किया था। अब हालिया Raw एपिसोड में भी दोनों के बीच ब्रॉल हुआ है। कंपनी जानती है कि दोनों WrestleMania 41 में धमाल कर सकते हैं। ऐसे में दोनों की स्टोरी को बिल्ड करने के लिए यह स्टील केज मैच बुक किया गया है।

#1 सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक स्टील केज मैच के जरिए अगले हफ्ते का WWE Raw एपिसोड मजेदार बन जाएगा

सैथ रॉलिंस और सीएम पंक जब भी किसी स्टोरी या ब्रॉल का हिस्सा रहे हैं, तो उससे सबको फायदा हुआ है। WWE Raw अगले हफ्ते मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाला है। इसके साथ ही यह Elimination Chamber 2025 के बाद दूसरे हफ्ते का Raw शो है। अब कंपनी इस स्टील केज मुकाबले के जरिए ना सिर्फ एपिसोड को मजेदार बना देगी, बल्कि WrestleMania 41 को लेकर उत्साह भी बढ़ जाएगा। इस मुकाबले में ताकत है कि यह फैंस को वह एंटरटेनमेंट दे सके, जिसकी उन्हें उम्मीद है। यही वजह है कि कंपनी ने यह मैच बुक किया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications