ब्रॉक लैसनर WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। 2012 में WWE में वापसी करने के बाद उन्होंने कई बड़े टाइटल्स जीते हैं और वह बहुत से मेन इवेंट्स का भी हिस्सा रहे हैं। लैसनर ने पिछले कुछ सालों में WWE का सबसे बड़ा टाइटल यूनिवर्सल चैंपियनशिप 3 बार जीता है। उन्होंने एक बार यह टाइटल 503 दिनों तक जीते रखा था, उसके बाद उन्हें रोमन रेंस ने हरा दिया था।
लैसनर ने स्मैकडाउन के प्रीमियर एपिसोड में कोफी किंग्सटन को कुछ सेकेंड में हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। मैच खत्म होने के बाद उनका सामना अपने पुराने दुश्मन केन वैलासकेज़ से हुआ, जिनके खिलाफ वह 31 अक्टूबर को क्राउन ज्वेल में अपने टाइटल का बचाव करेंगे। लैसनर को बहुत से फैंस टाइटल विजेता के रूप में नहीं देखना चाहते क्योंकि वह बहुत कम मुकाबले लड़ते हैं। बहुत से फैंस चाहते है कि स्मैकडाउन को लैसनर की बजाय एक नया चैंपियन मिले, जो स्मैकडाउन के हर शो में दिखाई दे।
यह तीन सुपरस्टार्स हैं जो ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए हरा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स: 18 अक्टूबर, 2019
#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के बड़े सुपरस्टार हैं। ब्रॉन को फैंस भी बहुत पसंद करते हैं लेकिन वह ज्यादातर बड़े मुक़ाबलों में हारने के लिए ही बुक किए जाते हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस में उन्होंने ना केवल अपना टैग टीम टाइटल हारा बल्कि सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में भी वह हार गए थे।
हालात को और बुरे बनाने के लिए उन्हें टायसन फ्यूरी के साथ क्राउन ज्वेल में मुकाबला करने के लिए WWE ने बुक किया है। उस मैच का भी यही अनुमान लगाया जा रहा है कि वह हार जाएंगे। अब WWE ने उन्हें स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया है तो उन्हें शायद वापस टाइटल पिक्चर में देखा जा सकता है। ब्रॉक ने पहले ब्रॉन को बहुत बार हराया है तो आखिरकार शायद ब्रॉन उन्हें इस बार हरा दें।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं