इस बात में कोई संदेह नहीं कि ड्रू मैकइंटायर साल 2020 में WWE के सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं। 2017 में कंपनी में वापसी के बाद उनके करियर ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कर ली हैं।इस बीच एक ही साल में 2 बार WWE चैंपियन भी बन चुके हैं और रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को भी मात दी। उनके इस शानदार सफर की शुरुआत मेंस रॉयल रंबल 2020 मैच को जीतने के साथ हुई। इस दौरान उन्होंने कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया।ये भी पढ़ें: 5 रेसलिंग कपल्स जो WWE और AEW में अलग-अलग काम कर रहे हैंअब TLC 2020 पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर को एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना है। संभावनाएं अत्यधिक हैं कि द स्कॉटिश साइकोपैथ अगले पीपीवी में जीत दर्ज करने वाले हैं क्योंकि उन्हें अपने प्रतिद्वंदी से बेहतर मोमेंटम प्राप्त है।इस आर्टिकल में हम उन सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो भविष्य में मैकइंटायर को हराकर नए WWE चैंपियन बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 बड़ी दुश्मनी जो WWE TLC के बाद शुरू हो सकती हैंब्रॉन स्ट्रोमैन बन सकते हैं नए WWE चैंपियनThe #SwampFight between @BraunStrowman & @WWEBrayWyatt has FIRE, PASSION and so much more!#ExtremeRules pic.twitter.com/EqCc89OI7L— WWE (@WWE) July 20, 2020साल 2020 ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए भी काफी अच्छा रहा और रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन भी बने। इस दौरान वो ब्रे वायट के खिलाफ एक दिलचस्प स्टोरीलाइन का भी हिस्सा बने लेकिन द मिज़-मॉरिसन के साथ खराब फ्यूड ने उनके मोमेंटम को बिगाड़ दिया था।WWE समरस्लैम 2020 में यूनिवर्सल टाइटल को हारने के बाद ड्राफ्ट में उन्हें RAW का हिस्सा बना दिया गया। फिलहाल वो सस्पेंड हैं और उम्मीद है कि धमाकेदार वापसी कर वो रॉयल रंबल 2021 में और भी बड़े स्टार के रूप में उभर कर सामने आ सकते हैं।Really? You’re gonna suspend me for what expecting what I’ve earned? Everyone and their brother knows what I’ve done to get here and I’ve more than earn a title opportunity. To hell with this place & all the backstage politics BULLSH**!!! #ImDoneFollowingOrders #EveryoneWillFall https://t.co/5AnZBLZkqu— Braun Strowman (@BraunStrowman) November 24, 2020फिलहाल ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अगले साल शेमस और रोमन रेंस, मैकइंटायर को चैलेंज कर सकते हैं। लेकिन किसी स्थिति में उन्हें टाइटल गंवाना भी पड़ा तो इसके लिए स्ट्रोमैन को चुना जाना चाहिए, क्योंकि द मॉन्स्टर अमंग मेन को इस स्टोरीलाइन की फिलहाल सबसे ज्यादा जरूरत है।ये भी पढ़ें: WWE के 4 बड़े दिग्गज जिन्हें आप नहीं जानते द ग्रेट खली ने बुरी तरह हराया हुआ है