3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE, ROH और TNA में चैंपियनशिप जीती है

एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

हर एक रेसलर के लिए चैंपियनशिप का काफी ज्यादा महत्व होता है। रेसलिंग कंपनी और उनके प्रोडक्ट को एक चैंपियनशिप बेल्ट खास बनाती है। सुपरस्टार जिस भी जगह काम करता है, वह वहां की बड़ी चैंपियनशिप जीतना चाहता है। चैंपियनशिप्स से उस रेसलर का कद बढ़ता है और वह फैंस की नजरों में आ जाता है।

रेसलिंग जगत में अनगिनत कंपनियां हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे प्रमोशंस हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री में नाम कमाया है और इस लिस्ट में डब्लू डब्लू ई (WWE) , ROH, इम्पैक्ट रेसलिंग और NJPW का नाम सबसे ऊपर आता है।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस की पहली हॉलीवुड फिल्म ने भारत में जबरदस्त कमाई की

कई सारे रेसलर्स ने तो इन सारी कंपनियों में काम किया है और कुछ हद तक सफल भी रहे हैं। इस कारण से हम बात करने वाले हैं उन 3 सुपरस्टार्स के बारे की जिन्होंने WWE, ROH और इम्पैक्ट रेसलिंग जैसे बड़े प्रमोशंस में चैंपियनशिप गोल्ड जीता है।


#3 एजे स्टाइल्स

स्टाइल्स
स्टाइल्स

सूची की शुरुआत एजे स्टाइल्स से करते हैं, टाइटल पढ़कर ही बहुत से लोग समझ गए होंगे कि स्टाइल्स का नाम इस लिस्ट में रहने वाला है। यह नाम ज्यादा फैंस को सरप्राइज नहीं करेगा। स्टाइल्स ने 2016 में WWE में डेब्यू किया था, इसके पहले उन्होंने कई सारी रेसलिंग कंपनी में काम किया है।

द फिनॉमिनल वन के द्वारा जीती गयी चैंपियनशिप्स:

WWE में:

- WWE चैंपियन (2 बार)

- WWE US चैंपियन (3 बार)

इम्पैक्ट रेसलिंग में:

- NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप (3 बार)

- NWA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप (4 बार)

- TNA लैजेंड्स/ग्लोबल/टेलीविजन चैंपियनशिप (2 बार)

- TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप (2 बार)

- TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप (2 बार)

- TNA X डिवीज़न चैंपियनशिप (6 बार)

- पहले TNA ट्रिपल क्राउन चैंपियन (5 बार)

- पहले ग्रैंडस्लैम चैंपियन (2 बार)

ROH में:

- ROH प्योर चैंपियनशिप (1 बार)

- ROH वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार)

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 बुली रे

बुली रे बहुत बार चैंपियन रह चुके ह
बुली रे बहुत बार चैंपियन रह चुके ह

बुली रे को WWE में बबा रे डडली के नाम से जाना जाता है। वह WWE में काफी ज्यादा प्रसिद्ध थे और इसके अलावा उन्होंने एजे स्टाइल्स की तरह दुनिया के लगभग हर रेसलिंग प्रमोशन में काम किया है। उन्हें अपने करियर में टैग टीम डिवीज़न में शानदार काम करने के लिए जाना जाएगा।

बुली रे द्वारा जीती गयी चैंपियनशिप्स:

WWE में:

- WWF/E हार्डकोर चैंपियनशिप (10 बार)

- WWF वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप (8 बार)

- WWE टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार)

- WCW टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार)

इम्पैक्ट रेसलिंग में:

- NWA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार)

- TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप (2 बार)

- TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप (2 बार)

ROH में:

- ROH वर्ल्ड 6 मैन टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार)

ये भी पढ़ें:- WWE हाल ऑफ फेमर और 8 बार के वर्ल्ड चैंपियन की मौत हुई

#1 माइक कनेलिस

चौंकाने वाला नाम
चौंकाने वाला नाम

माइक कनेलिस का अभी तक WWE रन खराब रहा है। उन्होंने कुछ सालों पहले WWE में डेब्यू किया था और इसके बाद से वह खुद को साबित करने में असफल रहे हैं। WWE में कुछ समय पहले ही उन्होंने 24/7 चैंपियनशिप जीती थी जो वह सिर्फ एक रॉ के एपिसोड में हार गए।

अब उनकी पत्नी मरिया कनेलिस चैंपियन हैं। इसके बाद भी उन्होंने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाया है और दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ अपने नाम को भी जोड़ दिया है। दरअसल, वह भी WWE, TNA और ROH में चैंपियनशिप जीतने वाले सुपरस्टार बन गए हैं।

माइक कनेलिस द्वारा जीती गई चैंपियनशिप्स:

WWE में:

- WWE 24/7 चैंपियनशिप (1 बार)

इम्पैक्ट रेसलिंग में:

- TNA X डिवीज़न चैंपियनशिप (1 बार)

ROH में:

-ROH वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार)

ये भी पढ़ें:- SummerSlam से पहले होने वाले कई लाइव इवेंट्स WWE ने रद्द किए