Things Braun Strowman Can Do: ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने WWE Saturday Night's Main Event में सिंगल्स मैच में जेकब फाटू (Jacob Fatu) का सामना किया था। इस मुकाबले में ब्रॉन और जेकब के बीच खतरनाक फाइट देखने को मिली थी। अंत में, फाटू ने रेफरी द्वारा रोके जाने के बावजूद स्ट्रोमैन पर लगातार हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया था। इस वजह से मैच का DQ के जरिए अंत कर दिया गया। यह बात तो पक्की है कि मॉन्स्टर अमंग मैन WWE में समोअन वेयरवुल्फ से इस चीज का बदला लेने की जरूर कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में जेकब फाटू द्वारा लहूलुहान किए जाने के बाद कर सकते हैं।
3- ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE Saturday Night's Main Event में लहुलूहान होने के बाद जेकब फाटू को रीमैच की चुनौती दे सकते हैं
जैसा कि हमने बताया कि Saturday Night's Main Event में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जेकब फाटू मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था। ब्रॉन मुकाबले में लहुलूहान हो गए थे इसलिए वो DQ से मिली जीत से शायद ही खुश होंगे। यही कारण है कि स्ट्रोमैन जल्द ही जेकब को रीमैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
यही नहीं, मॉन्स्टर अमंग मैन इस बार मुकाबले का DQ से अंत होने से रोकने के लिए स्टिपुलेशन मैच बुक करा सकते हैं। इस स्थिति में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जेकब फाटू रीमैच इन दोनों के बीच हुए पिछले एकांउटर की तुलना में ज्यादा खतरनाक हो सकता है। हालांकि, स्टिपुलेशन मैच होने की स्थिति में जेकब को काफी छूट मिल जाएगी और अगर ब्रॉन सावधान नहीं रहते हैं तो उनकी एक बार फिर हालत खराब हो सकती है।
2- ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में जेकब फाटू पर हमला करके उन्हें लहूलुहान करने की कोशिश कर सकते हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन Saturday Night's Main Event में लहुलूहान होने के बाद से ही काफी गुस्से में हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए जेकब फाटू को धमकी भी दे दी। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि ब्रॉन अपना बदला लेने के लिए जेकब के खिलाफ रीमैच तक शायद ही इंतजार करेंगे।
संभव है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन SmackDown के किसी एपिसोड के दौरान जेकब फाटू पर हमला करके उन्हें लहूलुहान करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर इस दौरान नए ब्लडलाइन के बाकी मेंबर्स मौजूद नहीं होते हैं तो ब्रॉन को जेकब को लहूलुहान करने में कामयाबी भी मिल सकती है। इस स्थिति में स्ट्रोमैन का बदला पूरा हो जाएगा।
1- जेकब फाटू के WWE में Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने की स्थिति में उन्हें एलिमिनेट कर सकते हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन
जेकब फाटू को मौजूदा समय में WWE द्वारा काफी तगड़ी बुकिंग दी जा रही है। इस वजह से जेकब को 2025 Royal Rumble मैच में कम्पीट करने का मौका दिया जा सकता है। यह बात तो पक्की है कि फाटू Royal Rumble मैच में एंट्री करने पर दूसरे सुपरस्टार्स पर हमला करके बवाल मचा सकते हैं।
इस स्थिति में ब्रॉन स्ट्रोमैन उन्हें सबक सिखाने के लिए मैच में एंट्री कर सकते हैं। यही नहीं, ब्रॉन Royal Rumble मैच में अपने अनुभव का फायदा उठाकर समोअन वेयरवुल्फ को एलिमिनेट कर सकते हैं। यह जेकब फाटू के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा और वो गुस्से में आकर स्ट्रोमैन को भी मैच से बाहर करने की कोशिश कर सकते हैं।