Drew Mcintyre: ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था। फैंस काफी समय से मैकइंटायर के हील टर्न कराने की मांग कर रहे थे और उनके विलन बनने के बाद WWE यूनिवर्स को काफी खुशी हुई है। बता दें, ड्रू ने मेन इवेंट में हुए मैच में जे उसो को क्लेमोर किक देकर हील टर्न लिया था।स्कॉटिश वॉरियर ने हील टर्न लेने के साथ-साथ जजमेंट डे को भी जॉइन कर लिया है। इस वजह से सभी जानना चाहते हैं कि ड्रू मैकइंटायर का WWE में अगला कदम क्या होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर के जजमेंट डे जॉइन करने की वजह से देखने को मिल सकती हैं।3- WWE Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में Judgment Day की तरफ से लड़ सकते हैं Drew Mcintyre View this post on Instagram Instagram PostSurvivor Series 2023 के लिए जजमेंट डे vs सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स, जे उसो & सैमी ज़ेन का मेंस वॉरगेम्स मैच बुक कर दिया गया है। इस मुकाबले में इन दोनों टीमों में 1-1 सुपरस्टार शामिल किया जाना अभी बाकी है। चूंकि, ड्रू मैकइंटायर ने जजमेंट डे के साथ हाथ मिला लिया है, इसलिए इस मैच में वो जजमेंट डे की तरफ से लड़ सकते हैं।देखा जाए तो मैकइंटायर के शामिल होने से मुकाबले में जजमेंट डे का पलड़ा काफी भारी हो जाएगा। ड्रू जजमेंट डे में शामिल होने के बाद मेंस वॉरगेम्स मैच में इस फैक्शन को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि बेबीफेस स्टार्स स्कॉटिश वॉरियर नाम के खतरे से निपटने के लिए अपनी टीम में किस सुपरस्टार को 5वें मेंबर के रूप में शामिल करते हैं।2- Drew Mcintyre WWE में Judgment Day के लीडर बन सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postजजमेंट डे मौजूदा समय में WWE के सबसे डोमिनेंट फैक्शंस में से एक बन चुके हैं। हालांकि, इस फैक्शन में कोई लीडर नहीं है और कोडी रोड्स ने इस चीज़ को लेकर इस हफ्ते Raw में जजमेंट डे का मजाक भी उड़ाया था। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर WWE के सबसे बड़े बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनमें लीडरशिप क्वालिटी भी है।यही कारण है कि ड्रू मैकइंटायर WWE में जजमेंट डे के लीडर बन सकते हैं। ड्रू लीडर बनने के बाद जजमेंट डे की खामियों को दूर करने की कोशिश कर सकते हैं। यही नहीं, पूर्व WWE चैंपियन इस फैक्शन को द ब्लडलाइन से ज्यादा खतरनाक फैक्शन बना सकते हैं।1- Drew Mcintyre को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं Judgment Day View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर दो बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं। हालांकि, उन्हें अभी तक लाइव ऑडियंस के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ। मैकइंटायर हाल ही में सैथ रॉलिंस से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे और अतीत में रोमन रेंस ने उन्हें सोलो सिकोआ की मदद से हराकर अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था।इन दोनों टाइटल डिफेंस के वक्त स्कॉटिश वॉरियर का साथ देने के लिए कोई नहीं था। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर के पास मौजूदा समय में जजमेंट डे का सपोर्ट आ चुका है। यही कारण है कि इस बात की काफी संभावना है कि यह हील फैक्शन आने वाले समय में मैकइंटायर को सैथ रॉलिंस से वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतने में मदद कर सकता है।