डब्लू डब्लू ई (WWE) एक्सट्रीम रूल्स 2020 में कई दिलचस्प शर्तें जोड़ी गईं थी, जो इस पूरे शो को दिलचस्प बना रहीं थी। WWE फैंस की उम्मीद से उलट शो में कई बड़े टाइटल चेंज देखे गए।
एक्सट्रीम रूल्स 2020 पीपीवी में ऐसी कई चीज हुईं है जो इससे पहले कभी नहीं देखी गईं और इस आर्टिकल में हम उन्हीं दिलचस्प बातों से आपको अवगत कराने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: एक्सट्रीम रूल्स 2020 में हुए 3 मैचों का हुआ विवादित अंत
केविन ओवेंस की WWE में मर्फी पर पहली सिंगल्स जीत
WWE एक्सट्रीम रूल्स के किक-ऑफ शो में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और मर्फी के बीच मैच लड़ा गया जिसमें केविन ओवेंस को जीत हासिल हुई है। ओवेंस 2015 से WWE मेन रोस्टर का हिस्सा हैं वहीं मर्फी भी पिछले करीब 2 साल से मेन रोस्टर के उभरते हुए स्टार्स में से एक बने हुए हैं।
हालांकि इस बीच ये दोनों कई टैग टीम मैचों में एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं लेकिन सिंगल्स मैच कभी नहीं लड़ा गया था।
शिंस्के नाकामुरा पहली बार बने टैग टीम चैंपियन
शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) ने साल 2017 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उसके बाद वो 2 बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और 1 बार इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल अपने नाम कर चुके हैं लेकिन टैग टीम टाइटल नहीं जीत पाए थे।
एक्सट्रीम रूल्स 2020 में उन्होंने सिजेरो के साथ मिलकर ना केवल द न्यू डे को हराया बल्कि WWE में अपना पहला टैग टीम टाइटल भी जीता। वहीं दूसरी ओर सिजेरो इससे पहले 5 बार के रॉ टैग टीम चैंपियन और 2 बार के स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन भी रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनके प्रोमो हमेशा शानदार रहे हैं
सैथ रॉलिंस ने रे मिस्टीरियो को पहली बार सिंगल्स मैच में हराया
WWE एक्सट्रीम रूल्स 2020 में एक बेहद चौंकाने वाला तथ्य ये सामने आया कि सैथ रॉलिंस ने WWE में पहली बार रे मिस्टीरियो को किसी सिंगल्स मैच में मात दी है। दोनों पिछले काफी समय से कंपनी का हिस्सा रहे हैं और पूर्व चैंपियन भी रहे हैं, तो ऐसा कैसे संभव है कि रॉलिंस ने कभी मिस्टीरियो को सिंगल्स मुकाबले में ना हराया हो।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 दिग्गज जो जल्द ही रिटायर हो सकते हैं
ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि WWE में एक्सट्रीम रूल्स 2020 से पहले केवल एक ही सिंगल्स मैच लड़ा गया था। दिसंबर 2019 के एक रॉ एपिसोड में मिस्टीरियो को रॉलिंस के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल डिफेंड करना था और वो मैच डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में खत्म हुआ और मिस्टीरियो ने सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड भी किया था।
दिसंबर 2019 के एक रॉ एपिसोड में मिस्टीरियो को रॉलिंस के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल डिफेंड करना था और वो मैच डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में खत्म हुआ और मिस्टीरियो ने सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड भी किया था।