WWE के इस हफ्ते के शोज में काफी अलग तरह का एक्शन देखने को मिला। WWE के एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट के बाद रॉ (Raw) में नए WWE चैंपियन द मिज़ (The Miz) नजर आए और उन्हें तुरंत ही बॉबी लैश्ले से चैलेंज मिल गया। इसका सीधा अर्थ ये है कि इस हफ्ते उनके बीच होने वाला मैच अच्छा हो गया है लेकिन एक बड़ा सवाल ये है कि क्या कोई नया चैंपियन देखने को मिलेगा या कोई अन्य इस मैच के बीच में दखल देगा।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सीमाएं लांघीवहीँ SmackDown में डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस के बीच एक आमना सामना हुआ और एक दूसरे रेसलर के साथ हुई लड़ाई के बाद रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन पर स्पीयर हिट कर दिया। इसकी वजह से एक्शन काफी बढ़ गया और इस हफ्ते के शो को लेकर उत्सुकता भी बढ़ गई है। इसको ध्यान में रखकर आइए आपको उन पलों के बारे में बताते हैं जो इस हफ्ते शो में होने चाहिए।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है#3 WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन विरोधियों पर अटैक कर देंLast of a dying breed!!! #TheOnlyBigManInTheBusniess #MonsterAmongKids https://t.co/ovzQZz8tCI— Braun Strowman (@BraunStrowman) January 30, 2021WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रिंग में और रिंग के बाहर भी अपने काम से लोगों को एंटरटेन किया है। उन्हें वापसी के बाद भी वो पुश और मौके नहीं मिले हैं जिनके वो हकदार हैं। ऐसे में ये मुमकिन है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन इस हफ्ते आकर बैकस्टेज और रिंग में लोगों पर अटैक कर दें।ये तो हम सब जानते हैं कि बॉबी लैश्ले ने स्ट्रोमैन से उनका मौका छीना है पर बड़ा सवाल ये है कि क्या वो इसका बदला लेंगे।अगर वो आकर रिडल पर अटैक कर दें तो उससे एक्शन भी अच्छा हो जाएगा और उन्हें एक बेहतर पुश भी प्राप्त हो सकेगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन रिडल के साथ एक लड़ाई की शुरुआत कर सकते हैं ताकि उन्हें मौके प्रदान करने योग्य एक बड़ा रेसलर माना जा सके।ये भी पढ़ें: WWE की तीन प्रेग्नेंसी जो सच थी और 3 जो कहानी का हिस्सा थीं#WWERaw: Bobby Lashley defeated Braun Strowman, ensuring "The Monster Among Men" would not compete in the #WWEChampionship match next week."The All Mighty" attacked Strowman post-match before laying champion The Miz out with a spear. He posed with the title to close the show. pic.twitter.com/waMXeTtOot— This is Sports Entertainement (@SEWrestlingNews) February 23, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।