WWE के इस हफ्ते के शोज में काफी अलग तरह का एक्शन देखने को मिला। WWE के एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट के बाद रॉ (Raw) में नए WWE चैंपियन द मिज़ (The Miz) नजर आए और उन्हें तुरंत ही बॉबी लैश्ले से चैलेंज मिल गया। इसका सीधा अर्थ ये है कि इस हफ्ते उनके बीच होने वाला मैच अच्छा हो गया है लेकिन एक बड़ा सवाल ये है कि क्या कोई नया चैंपियन देखने को मिलेगा या कोई अन्य इस मैच के बीच में दखल देगा।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सीमाएं लांघी
वहीँ SmackDown में डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस के बीच एक आमना सामना हुआ और एक दूसरे रेसलर के साथ हुई लड़ाई के बाद रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन पर स्पीयर हिट कर दिया। इसकी वजह से एक्शन काफी बढ़ गया और इस हफ्ते के शो को लेकर उत्सुकता भी बढ़ गई है। इसको ध्यान में रखकर आइए आपको उन पलों के बारे में बताते हैं जो इस हफ्ते शो में होने चाहिए।
ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है
#3 WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन विरोधियों पर अटैक कर दें
WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रिंग में और रिंग के बाहर भी अपने काम से लोगों को एंटरटेन किया है। उन्हें वापसी के बाद भी वो पुश और मौके नहीं मिले हैं जिनके वो हकदार हैं। ऐसे में ये मुमकिन है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन इस हफ्ते आकर बैकस्टेज और रिंग में लोगों पर अटैक कर दें।
ये तो हम सब जानते हैं कि बॉबी लैश्ले ने स्ट्रोमैन से उनका मौका छीना है पर बड़ा सवाल ये है कि क्या वो इसका बदला लेंगे।अगर वो आकर रिडल पर अटैक कर दें तो उससे एक्शन भी अच्छा हो जाएगा और उन्हें एक बेहतर पुश भी प्राप्त हो सकेगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन रिडल के साथ एक लड़ाई की शुरुआत कर सकते हैं ताकि उन्हें मौके प्रदान करने योग्य एक बड़ा रेसलर माना जा सके।
ये भी पढ़ें: WWE की तीन प्रेग्नेंसी जो सच थी और 3 जो कहानी का हिस्सा थीं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#2 WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर बॉबी लैश्ले से चैंपियनशिप से जुड़े मौके को छीन लें
WWE Raw में बॉबी लैश्ले और द मिज़ के बीच एक WWE चैंपियनशिप मैच होने वाला है और अगर उसे बॉबी लैश्ले जीत जाते हैं तो उससे मिज़ के किरदार के साथ साथ WWE को भी नुकसान होगा। उससे उलट अगर इस मैच के अंतिम पलों में ड्रू मैकइंटायर आ जाएं और वो चैलेंजर को एक क्लेमोर किक हिट कर दें तो उससे सबको फायदा होगा।
इससे ना केवल ड्रू कहानी में वापस आ जाएंगे बल्कि WWE इन तीनों के बीच WrestleMania में एक मैच भी बना देगा जिससे एक्शन को फायदा होगा। WrestleMania को लेकर उत्सुकता सिर्फ तब बन सकती है जब इसमें अच्छे मैच हों और ये एक ऐसा मैच है जो फैंस को उत्सुक करने के लिए काफी है।
#1 WWE SmackDown टैग टीम डिवीजन में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की वापसी होनी चाहिए
WWE SmackDown में पिछले महीने टाइटल हारने से पहले स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का करियर काफी अच्छा जा रहा था लेकिन अब उनके पास कुछ अच्छा करने के लिए नहीं है। पिछले हफ्ते सैमी जेन और किंग कॉर्बिन को हराने के बाद उन्हें SmackDown टैग टीम टाइटल्स के लिए एक मौका मिलना चाहिए।
ऐसे में ये जरूरी है कि वो मौजूदा चैंपियंस को चैलेंज करें। SmackDown टैग टीम चैंपियंस ने टाइटल जीतने के बाद से उसको डिफेंड नहीं किया है लेकिन अगर उन्हें अपना टाइटल डिफेंड करने का मौका मिलेगा और WWE की क्रिएटिव टीम इन दोनों टीम्स को आगे बढ़ाएगी तो WrestleMania में एक अद्भुत मैच देखने को मिलेगा।