पिछले हफ्ते ही WWE हैल इन ए सैल हुआ था। और इसके बाद WWE ने सीधे अपने अगले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज पर ध्यान दे दिया है। सर्वाइवर सीरीज के लिए बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। रॉ में इसके लिए क्वालिफिकेशन मैच चल रहे हैं। रॉ की तरफ से एजे स्टाइल्स, शेमस और कीथ ली क्वालिफाई हो चुके हैं। वहीं विमेंस डिवीजन के नाम भी शामिल हो गए है।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस को मिला नया साथी, फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार की हुई जबरदस्त पिटाई
रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच भी पिछले हफ्ते ब्रॉल देखने को मिला था। ब्रे वायट भी इसमें नजर आए थे। NXT का पिछले एपिसोड शानदार हुआ था। कई नई स्टोरीलाइन शामिल हो गई हैं।स्मैकडाउन में रोमन रेंस के साथ अब जे उसो आ गए है। वहीं यहां भी सर्वाइवर सीरीज को लेकर बिल्डअप चल रहा है। अगले हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन के लिए कुछ बड़े मैच और सैगमेंट्स का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। अगले हप्ते स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिपके लिए भी रीमैच होगा। अब WWE को अगले हफ्ते अपने सभी शो को हिट करना है। तो आइए जानते हैं वो तीन चीजों के बारे में जो अगले हफ्ते रॉ,स्मैकडाउन में होनी चाहिए।
मुस्तफा अली और रेट्रीब्यूशन अब द हर्ट बिजनेस को WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए चैलेंज करें
ये बात सभी को पता है कि मुस्तफा अली अब रेट्रीब्यूशन के लीडर बन चुके हैं। WWE यूनिवर्स चाहता है कि वो अब नए अवतार में रॉ में नजर आएं। हाल के कुछ एपिसोड में अली के फैक्शन को हार का सामना करना पड़ा है। पिछले हफ्ते भी शानदार मैच हुआ था।
यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?
रेट्रीब्यूशन ने अभी तक कुछ खास नहीं किया है। लेकिन अब खास करने का मौका सर्वाइवर सीरीज में होगा। यहां से वो अपना मोमेंटम बिल्ड कर सकते हैं। इस हफ्ते रॉ में जरूर द हर्ट बिजनेस को उन्होंने सर्वाइवर सीरीज के लिए चैलेंज करना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो इससे दोनों फैक्शन को फायदा होगा। द हर्ट बिजनेस का इस समय रॉ में शानदार रोल चल रहा है। रेट्रीब्यूशन के साथ सर्वाइवर सीरीज में उन्हें भी फायदा होगा।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown, Twitter Reactions: रोमन रेंस और उनके भाई के शॉकिंग सैगमेंट के बाद ट्विटर पर मचा बवाल
रॉ में मैंडिबल क्लॉ से ड्रू मैकइंटायर को द फीन्ड चित्त कर सकते हैं
WWE रॉ का पिछले हफ्ते का एपिसोड खास रहा है। ए मोमेंट ऑफ ब्लिस शो में रैंडी ऑर्टन आए थे। इस शो में ड्रू मैकइंटायर के साथ उनका ब्रॉल हुआ था। लेकिन यहां द फीन्ड भी फिर नजर आए। हालांकि वो सिर्फ आए लेकिन उन्होंने कुछ किया नहीं। इस सैगमेंट के जरिए अब ये पता चल गया है कि द फीन्ड भी टाइटल पिक्चर में आ गए है।
अब द फीन्ड को WWE द्वारा बड़ा पुश देना पड़ेगा। क्योंकि रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर को शानदार अंदाज में बिल्ड किया गया है। अब फीन्ड के इसमें जाने के लिए बड़ा पुश लेना होगा।अगले हफ्ते रॉ में अब द फीन्ड इस राइवलरी में बडा़ इम्पैक्ट ला सकते हैं। द फीन्ड अब ड्र मैकइंटायर को मैंडिबल क्लॉ में जकड़ सकते हैें। अगर ऐसा होता है तो फिर मजा आएगा। इससे द फीन्ड रैंडी ऑर्टन को भी संदेश भेज सकते हैं।
WWE स्मैकडाउन में साशा बैंक्स अब बेली को टैपआउट करें
हैल इन ए सैल में साशा बैंक्स ने बेली को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। अब इन दोनों के बीच अगले हफ्ते स्मैकडाउन में बड़ी रीमैच होगा। साशा बैंक्स ने बेली को हैल इन ए सैल में टैपआउट के जरिए हराया है। ये कारनामा उन्होंने पहली बार किया।
अब एक बार फिर इन दोनों के बीच अगले हफ्ते धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों में से कोई भी जीत सकता है। साशा बैंक्स एक बार फिर टैप आउट के जरिए यहां पर विमेंस चैंपियनशिप को हासिल कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर साशा बैंक्स का रोल आगे के लिए शानदार हो जाएगा। इससे काफी मजा भी इन दोनों के मैच में आगे आएगा। साशा बैंक्स को अभी लंबे समय तक चैंपियन रहना भी जरूरी है।