Things Bash in Berlin Will Remembered Fans: WWE Bash in Berlin 2024 का जर्मनी में सफलतापूर्वक समापन हो गया है। इस इवेंट में पांच मुकाबले हुए। मैच में शामिल सभी स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर ने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। इवेंट ने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं, जिनके चलते Bash in Berlin को सालों तक फैंस द्वारा याद किया जाएगा।#3 WWE Bash in Berlin में सीएम पंक को एक दशक बाद मिली जीतBash in Berlin में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच स्ट्रैप मैच हुआ था। दोनोंं के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला और अंत में पंक ने जीत हासिल की। साल 2014 के बाद WWE टीवी पर सीएम की ये पहली जीत है। फैंस पंक की इस ऐतिहासिक जीत को सालों तक याद रखेंगे। SummerSlam में भी ड्रू और सीएम के बीच मैच हुआ था। वहां पर बेस्ट इन द वर्ल्ड को हार का सामना करना पड़ा। इस बार उन्होंने अपनी हार का बदला लेकर सभी का दिल जीता।#2 WWE Bash in Berlin में क्राउड का जबरदस्त रिएक्शनBash in Berlin में जिन सुपरस्टार्स को हार मिली उन्हें बिल्कुल भी दुख नहीं हुआ होगा क्योंकि एरीना में मौजूद प्रशंसकों ने सभी को सपोर्ट किया। इस तरह का क्राउड बहुत कम देखने को मिलता है। हर मुकाबले में फैंस ने अपना शत प्रतिशत दिया। रैंडी ऑर्टन के कदम तो कुछ देर के लिए रूक गए थे। वो फैंस के रिएक्शन को देखते रह गए। ऐसा ही अन्य स्टार्स के साथ भी हुआ होगा। कंपनी को क्राउड का प्यार देखकर खुशी हुई होगी। ये चीज भी हमेशा याद रखी जाएगी।#1 WWE Bash in Berlin में रैंडी ऑर्टन और गुंथर के बीच पासिंग द टॉर्च मोमेंटगुंथर को उनके घर पर फैंस ने बहुत प्यार दिया। उन्होंने दिग्गज रैंडी ऑर्टन को हराकर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की। दोनों ने मेन इवेंट में धमाकेदार मैच फैंस को दिया। मुकाबले के बाद रिंग जनरल और द वाइपर ने हाथ मिलकर एक-दूसरे के प्रति सम्मान जताया। एक तरह से ये ऑर्टन का गुंथर के लिए पासिंग द टॉर्च मोमेंट था। रैंडी ऑर्टन 15वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतने से चूक गए। उन्हें इस बात से निराशा जरूर हुई होगी। हालांकि, उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। पासिंग द टॉर्च पल को भी फैंस द्वारा हमेशा याद किया जाएगा।