Crown Jewel में हार के बाद WWE को सैथ रॉलिंस के साथ 3 चीजें जरूर करनी चाहिए

द आर्किटेक्ट
द आर्किटेक्ट

क्राउन ज्वेल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए द फीन्ड और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ था। इस मैच के अंत सभी फैंस तब चौंक गए जब सैथ रॉलिंस अपने यूनिवर्सल टाइटल को द फीन्ड से हार गए। अधिकांश फैंस को उम्मीद थी कि द आर्किटेक्ट इस मैच को जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

द आर्किटेक्ट वर्तमान में WWE के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक हैं लेकिन रेसलमेनिया 35 के बाद से ही उनके फैंस में कमी देखने को मिल रही थी क्योंकि कंपनी उनके लिए सही मैच और सही स्टोरीलाइन बुक नहीं कर पा रही थी। किंग कॉर्बिन के साथ हुए उनके मैच फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आए और इसलिए कंपनी उन्हें फिर से टॉप पर लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

यह भी पढ़ें: NXT की स्मैकडाउन में जबरदस्त एंट्री के बाद ट्रिपल एच ने कही बड़ी बात

कंपनी ने उन्हें टॉप पर लाने के लिए इस समय सबसे प्रसिद्ध सुपरस्टार द फीन्ड के साथ स्टोरीलाइन में डाला लेकिन हैल इन ए सैल पीपीवी में इन रेसलर्स के बीच मैच के अंत ने फैंस को और ज्यादा नाराज कर दिया।

इस आर्टिकल में हम उन 3 चीजों पर बात करेंगे, जो WWE क्राउन ज्वेल के बाद द आर्किटेक्ट के साथ कर सकती है।

#3 सैथ रॉलिंस को टाइटल पिक्चर से दूर रखें

पूर्व चैंपियन
पूर्व चैंपियन

सैथ रॉलिंस का बेबीफेस टर्न काफी सफल रहा क्योंकि इस दौरान उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया। उन्होंने दो बार ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती। उन्होंने इससे पहले साल की शुरुआत रॉयल रंबल भी जीता था लेकिन अब उनके लिए कंपनी को नई स्टोरीलाइन की जरूरत है ताकि फैंस की उनमें दिलचस्पी बनी रहे।

यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को WWE के इस बड़े सुपरस्टार ने दी धमकी

WWE द्वारा उन्हें किसी भी टाइटल मैच में डालना उनके गिमिक को ज्यादा लाभ नहीं पहुंचाएगा। इसलिए कंपनी को उन्हें टाइटल शॉट से कुछ महीने दूर रखना चाहिए।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 उन्हें कुछ समय तक ज्यादा न दिखाएं

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस इस समय कंपनी के सबसे टॉप रेसलर्स में से एक हैं और वह पिछले कुछ साल से WWE की मेन इवेंट स्टोरीलाइन का लगातार हिस्सा बन रहे हैं। किसी भी सुपरस्टार को टीवी पर ज्यादा दिखाने से उनके गिमिक को नुकसान भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Crown Jewel के बाद WWE ने स्मैकडाउन में इन 4 चीजों को बिल्कुल सही किया

इसलिए कंपनी को उन्हें कुछ समय तक टीवी से दूर रखना चाहिए ताकि फैंस की उनमें दिलचस्पी बनी रहे और सही वक्त होने पर उन्हें फैंस के सामने वापस लाया जाए ताकि उनके किरदार को ज्यादा नुकसान न हो। टीवी से दूर रहने की वजह से बहुत से रेसलर्स को फैंस बहुत ज्यादा याद करते हैं और उनकी वापसी होने पर फैंस को पूरा सपोर्ट मिलता है। द आर्किटेक्ट को कुछ समय तक टीवी से दूर रखने पर उनके लिए क्रिएटिव टीम एक अच्छी स्टोरीलाइन तैयार कर पाएगी।

#1 उन्हें हील टर्न दिया जाए

हील टर्न
हील टर्न

हाल ही में यह रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही थी कि द आर्किटेक्ट को आने वाले समय में हील टर्न दिया सकता है क्योंकि उनको पसंद करने वाले फैंस में लगातार कमी हो रही है। उन्हें हील टर्न दिया जाना चाहिए ताकि उनके गिमिक में कुछ नयापन आए लेकिन यह सब धीरे-धीरे हो तो और अच्छा रहेगा क्योंकि इस वजह से फैंस उनके इस नए गिमिक से आसानी जुड़ पाएंगे।

यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर का SmackDown छोड़कर Raw में जाने की 5 बड़ी वजहें

इनका यह हील टर्न पहले जैसा नहीं होना चाहिए जहाँ वह द अथॉरिटी के लिए काम किया करते थे। इस बात को द आर्किटेक्ट ने साबित कर दिया है कि वह हील और फेस टर्न दोनों ही भूमिका अच्छे से निभा सकते है। हील टर्न लेकर उन्हें रिकोशे,एलिस्टर ब्लैक और ब्रे वायट के साथ स्टोरीलाइन में डाला जा सकता है।