समरस्लैम 2019 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। डब्लू डब्लू ई(WWE) के चार सबसे बड़े पीपीवी में एक समरस्लैम ने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। फैंस जिस तरह के शो की उम्मीद कर रहे थे यह बिल्कुल वैसा ही शो था।
ये भी पढ़ें: WWE Summerslam 2019: शो में हुई 3 सबसे बड़ी गलतियां
शो में गोल्डबर्ग, सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर, ट्रिश स्ट्रेटस और शार्लेट फ्लेयर जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स नज़र आए जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से शो को हिट कराया। शो में हुए कई मुकाबलों के नतीजों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आने वाले कुछ समय में फैंस को और शानदार स्टोरीलाइन देखे को मिलने वाली है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो समरस्लैम काफी शानदार पीपीवी रहा। शो में लगभग हर चीज की बुकिंग काफी शानदार की गई थी। हालांकि WWE ने शो के दौरान इशारों-इशारों में कई बड़ी बातें भी कह दी, जिसे नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। तो आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 बड़ी चीजों पर जो WWE ने समरस्लैम में इशारों-इशारों में बता दी।
डॉल्फ ज़िगलर कंपनी के लिए बेहद अहम सुपरस्टार हैं
समरस्लैम में कंपनी में गोल्डबर्ग के खिलाफ डॉल्फ ज़िगलर का मुकाबला बुक किया। इस मुकाबले में गोल्डबर्ग की जीत हुई। इस मुकाबले की दिलचस्प बात यह रही है कि मुकाबला खत्म होने के बाद भी ज़िगलर ने गोल्डबर्ग को चुनौती देना जारी रखा।
इससे साफ पता चलता है कि भविष्य में हमें ज़िगलर और गोल्डबर्ग के बीच एक बार फिर से मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा ज़िगलर का गोल्डबर्ग के साथ स्टोरीलाइन में शामिल होना यह दर्शाता है कि कंपनी के लिए ज़िगलर एक महत्वपूर्ण सुपरस्टार हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
स्ट्रेटस युग का अंत
WWE में विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी सुपरस्टार्स में से एक ट्रिश स्ट्रेटस समरस्लैम में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मुकाबले में शामिल हुईं। यह शो का सबसे शानदार मुकाबला था जहां दोनों ही सुपरस्टार्स ने रिंग में शानदार परफॉर्मेंस दी।
ये भी पढ़ें: SummerSlam में गोल्डबर्ग द्वारा डॉल्फ ज़िगलर पर बार-बार अटैक करने के 4 बड़े कारण
आपको बता दें कि ये ट्रिश स्ट्रेटस के करियर का आखिरी मुकाबला था। WWE ने समरस्लैम में उनका आखिरी मुकाबला बुक करके उन्हें शानदार विदाई देने की कोशिश की है। एक फैन होने के नाते हमें उन्हें रिंग में बहुत याद करेंगे।
सैथ रॉलिंस के एडवोकेट बनेंगे पॉल हेमन
समरस्लैम में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया। इस मुकाबले में सैथ और लैसनर ने दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को जमकर पीटा। मैच के दौरान कभी लग रहा था कि लैसनर जीतेंगे तो कभी सैथ लेकिन आखिर में सैथ ने बाज़ी मार ली।
ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 11 अगस्त, 2019
सैथ रॉलिंस के चैंपियन बनने के बाद इस बात की संभावना काफी बढ़ गई है कि वह पॉल हेमन के अगले क्लाइंट बनने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉल हेमन किसी फुल टाइम सुपरस्टार के एडवोकेट बनना चाह रहे हैं।