WWE Crown Jewel 2023: 3 चीज़ें जो Drew Mcintyre वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हार के बाद कर सकते हैं 

..
ड्रू मैकइंटायर फिर से चूके चैंपियन बनने से
पूर्व WWE चैंपियन को एक बार फिर मिली चैंपियनशिप मैच में शिकस्त

Drew Mcintyre: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का क्राउड के सामने चैंपियन बनने का सपना फिर से एक बार चकनाचूर हो गया है। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) किसी तरह अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करने में सफल रहे थे।

ड्रू मैकइंटायर की पूरे मैच में पकड़ साफ दिख रही थी लेकिन अंत में स्कॉटिश वॉरियर को विजिनरी ने बिल्कुल साफ तरीके से हराया था। मैच के बाद ड्रू हताश और नाराज दिख रहे थे। इस आर्टिकल में हम तीन चीजों का अनुमान लगाएंगे जो ड्रू मैकइंटायर Crown Jewel 2023 में मिली हार के बाद कर सकते हैं।

#) WWE में Judgement Day ग्रुप को जॉइन करेंगे Drew Mcintyre?

ड्रू मैकइंटायर जब हार के बाद बैकस्टेज गए थे तब उनके पास रिया रिप्ली आई थीं। इसके पहले भी वीकली प्रोग्रामिंग के दौरान भी रिया पूर्व WWE चैंपियन के साथ बात करती हुई दिख चुकी थीं। अब यह साफ हो चुका है कि रिया अभी भी ड्रू को हील फैक्शन में शामिल करना चाहती हैं। ड्रू में भी पिछले कुछ समय से हील कैरेक्टर की झलक दिख रही है।

Crown Jewel 2023 में मिली यह हार ड्रू मैकइंटायर का डार्क साइड बाहर ला सकता है। यह बिल्कुल संभव है कि ड्रू, जजमेंट डे में शामिल होकर फिर से द आर्किटेक्ट को चैंपियनशिप मैच में चुनौती दें। मैकइंटायर, जजमेंट डे के नंबर्स में ज्यादा होने का फायदा उठा सकते हैं। निश्चित ही जजमेंट डे में शामिल होना ड्रू मैकइंटायर के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

#) Drew McIntyre फिर से WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकते हैं

ऐसा लग नहीं रहा है कि ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन खत्म हो गई है। यह बात सच है कि Crown Jewel 2023 में सैथ किसी तरह मैकइंटायर को मात देने में सफल हो गए हैं, लेकिन यह स्टोरीलाइन आगे भी जारी रह सकती है, जहां ड्रू फिर से सैथ रॉलिंस की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर निशाना साधेंगे।

यह हो सकता है कि ड्रू मैकइंटायर Raw में सैथ रॉलिंस को कंफ्रंट करते हुए उनसे एक बार फिर चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकते हैं। सैथ के द्वारा इस मांग को नहीं मानने पर ड्रू हील टर्न करके उनके ऊपर हमला भी कर सकते हैं। इसके बाद हील मैकइंटायर और रॉलिंस के बीच फिर से जबरदस्त मुकाबला हो सकता है।

#) WWE Survivor Series 2023 में Drew McIntyre टीम Raw को लीड कर सकते हैं

WWE में पिछले कई हफ्तों से मेन रोस्टर के दोनों ब्रांड (Raw और SmackDown) में कंपीटीशन का माहौल बना हुआ है। दोनों ब्रांड के जनरल मैनेजर अपने अपने शो को नंबर वन बताने की कोशिश कर रहे हैं। Crown Jewel 2023 में यह ऐलान किया है कि Survivor Series 2023 में WarGames मैच होंगे।

यह संभव है कि कंपनी Raw और SmackDown की टीम्स का मुकाबला WarGames मैच में बुक करें। इस हालात में रेड ब्रांड शो की कप्तानी ड्रू मैकइंटायर को दी जा सकती है। अगर वो Raw को 25 नवंबर को होने वाले Survivor Series में विजयी बना पाए तब वो ब्रांड का टॉप स्टार बनकर सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में फिर से चुनौती भी दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now