3 चीजें जो WWE WrestleMania 37 को यादगार बना देगी

ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर
ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर

रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) को लेकर WWE की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और कंपनी इस पीपीवी के जरिए लंबे समय बाद लाइव ऑडियंस को होस्ट करने जा रही है। फैंस को भी लंबे समय बाद उनके पंसदीदा सुपरस्टार्स को लाइव ऑडियंस के सामने लड़ते हुए देखने में काफी मजा आने वाला है और इस वजह से फैंस शो से पहले ही उत्साहित नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: WrestleMania 37 में मुकाबला करने जा रहे WWE सुपरस्टार्स की तुलना: कौन पड़ेगा किस पर भारी?

यही नहीं, लंबे समय बाद लाइव ऑडियंस को होस्ट करने की वजह से WrestleMania 37 शो अपने आप ही यादगार बन जाएगा। हालांकि, WWE ने भी कुछ ऐसे सरप्राइज तैयार कर रखे हैं जो इस शो को और भी यादगार बना देगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE WrestleMania को यादगार बना देगी।

3- WrestleMania 37 में WWE सुपरस्टार जिमी उसो का वापसी करके रोमन रेंस को मैच जीतने में मदद करना

जिमी उसो, जे उसो और रोमन रेंस
जिमी उसो, जे उसो और रोमन रेंस

WrestleMania 37 में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के ट्रिपल थ्रेट मैच बनाए जाने के बाद से ही रोमन रेंस के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो चुकी है और इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान जे उसो भी ऐज और डेनियल ब्रायन के हमले से रोमन को बचाने में नाकाम रहे हैं। ट्राइबल चीफ भी यह समझ चुके हैं कि जे उसो के भरोसे शोज ऑफ शोज में वह अपना टाइटल शायद ही रिटेन कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो द रॉक WWE में वापसी के बाद कर सकते हैं

यही कारण है कि WrestleMania 37 में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान रोमन अपने सीक्रेट हथियार जिमी उसो की वापसी करा सकते हैं। इसके बाद रोमन जिमी & जे उसो की मदद से ऐज और डेनियल ब्रायन को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं। जिमी उसो की वापसी और रोमन के सफलतापूर्वक टाइटल रिटेन करने की वजह से यह शो काफी यादगार बन जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- ड्रू मैकइंटायर का WrestleMania 37 में WWE चैंपियन बनना

पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर

पिछले साल WWE का ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania 36 में क्राउड के सामने WWE चैंपियन बनाने का प्लान था। हालांकि, ब्रॉक लैसनर को हराकर मैकइंटायर नए चैंपियन तो बने लेकिन कोरोना महामारी फैलने की वजह से एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं थे। इस साल मैकइंटायर एक बार फिर चैलैंजर के रूप में WrestleMania का हिस्सा बनने जा रहे हैं और फर्क सिर्फ इतना है कि इस वक्त ब्रॉक लैसनर के बजाए बॉबी लैश्ले WWE चैंपियन हैं।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 से जुड़ी 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियां: जॉन सीना और अंडरटेकर की होगी वापसी?

चूकिं, इस साल शोज ऑफ शोज में लाइव ऑडियंस की लंबे समय बाद एरीना में वापसी होने जा रही है, इसलिए अगर लाइव ऑडियंस के सामने मैकइंटायर, लैश्ले जैसे ताकतवर सुपरस्टार को हराते हुए नए WWE चैंपियन बनते हैं तो यह चीज WrestleMania 37 को यादगार बना देगी। इसके साथ ही यह मैकइंटायर के साथ-साथ एरीना में मौजूद दर्शकों के लिए यह काफी भावुक पल होगा।

1- WrestleMania 37 में ब्रॉक लैसनर की वापसी

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के हाथों अपना WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही नजर नहीं आए हैं। ब्रॉक लैसनर के वापसी के बारे में कोई खबर नहीं है, हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो WWE लाइव ऑडियंस की अनुपस्थिति में लैसनर की वापसी नहीं कराना चाहती थी। चूकिं, WrestleMania 37 के जरिए लाइव ऑडियंस की वापसी होने जा रही है इसलिए लैसनर की वापसी की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।

एक और जहां WWE चैंपियनशिप मैच में मैकइंटायर की जीत तय लग रही है, वहीं संभावना यह भी है कि इस मैच में लैश्ले, मैकइंटायर को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं। अगर लैश्ले के जीत के बाद ब्रॉक लैसनर वापसी करते हुए उनपर हमला कर देते हैं तो यह इस पीपीवी के सबसे यादगार पलों में से एक बन जाएगा। संभव है कि इस हमले के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू हो जाएगा और इसके बाद SummerSlam 2021 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।

Quick Links