WWE Superstars Busted Open In SummerSlam: SummerSlam को WrestleMania के बाद WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है। समरस्लैम (SummerSlam) इवेंट में कंपनी हर साल बड़े मुकाबलों का आयोजन करती है। देखा जाए तो सुपरस्टार्स इतने बड़े स्टेज पर मैच नहीं हारना चाहते हैं।
यही कारण है कि वो अपने मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस वजह से कई बार सुपरस्टार्स मैच के दौरान लहूलुहान भी हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब SummerSlam में WWE सुपरस्टार्स मैच लड़ते वक्त खून से लथपथ हो गए थे।
3- WWE SummerSlam 2005 में हल्क होगन हो गए थे खून से लथपथ
हल्क होगन को WWE इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। उनका SummerSlam 2005 के मेन इवेंट में शॉन माइकल्स के खिलाफ मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट हुई थी।
बता दें, इस मैच में हल्क होगन बुरी तरह लहूलुहान हो गए थे और उनका पूरा चेहरा खून से लथपथ हो गया था। इसके बावजूद होगन इस मुकाबले में माइकल्स को हराने में कामयाब रहे थे।
2- WWE SummerSlam 2016 में रैंडी ऑर्टन की हालत हुई थी खराब
रैंडी ऑर्टन का SummerSlam 2016 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर से सामना हुआ था। यह खतरनाक मैच साबित हुआ था और ब्रॉक ने इस मुकाबले में रैंडी का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वहीं, ऑर्टन मैच में कुछ ही समय के लिए लैसनर को फाइट दे पाए थे।
इस मुकाबले के अंतिम पलों में बीस्ट इंकार्नेट ने वाइपर के सिर पर अपने हाथ से जोरदार हमला करते हुए उन्हें लहूलुहान कर दिया था। इस वजह से रेफरी ने मैच का अंत करते हुए ब्रॉक लैसनर को टेक्निकल नॉकआउट के जरिए विजेता घोषित कर दिया था। इसके बाद से ही टीवी पर दोबारा लैसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच सिंगल्स मैच नहीं हुआ है।
1- WWE SummerSlam 2015 में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच में ब्रॉक लैसनर हुए थे लहूलुहान
SummerSlam 2015 के मेन इवेंट में द अंडरटेकर vs ब्रॉक लैसनर मैच देखने को मिला था। अंडरटेकर ने इस मुकाबले में ब्रॉक पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। बीस्ट इंकार्नेट भी मैच में डैडमैन के खिलाफ अपने खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए थे। इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर के माथे में चोट आई थी और उनके सिर से काफी खून निकलने लगा था।
इसके बावजूद लैसनर हार मानने को तैयार नहीं थे और उन्होंने द अंडरटेकर को फाइट देना जारी रखा था। अंत में, जब रेफरी का ध्यान भटका हुआ था तो अंडरटेकर ने इसका फायदा उठाकर ब्रॉक को लो ब्लो दे दिया था। जल्द ही, फिनोम ने बीस्ट को अपने सबमिशन मूव में जकड़कर उन्हें बेहोश कर दिया था। इस वजह से डैडमैन को विजेता घोषित कर दिया गया था।