WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2016 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के बीच खतरनाक मैच हुआ था। ये मैच तब से काफी विवादों में रहा। कई दिग्गजों ने इस मैच को लेकर टिप्पणी की। ब्रॉक लैसनर की इस मैच में जीत हुई थी लेकिन ये काफी विवादास्पद जीत रही। पूर्व WWE रेफरी माइक चिओडा (Mike Chioda) ने भी लैसनर की इस जीत पर अब बड़ा बयान दिया। चिओडा ने कहा कि इस मैच के अंत को देखकर वो काफी चौंक गए थे।
ये भी पढ़ें: 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज ने MITB में होने वाले खतरनाक मैच से पहले अपने दुश्मन पर साधा निशाना
पूर्व WWE रेफरी का बड़ा बयान
ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन के सिर पर अपनी एल्बो से लगातार हमला किया था और नॉकआउट के जरिए लैसनर को जीत मिली। रैंडी ऑर्टन की इस मैच में काफी हालत खराब हो गई थी। इस मैच का अंत स्क्रिप्टेड था लेकिन ऐसा लगा कि लैसनर ने पूरी तरह अपना आपा खो दिया। James Romero of Wrestling Shoot को माइक चिओडा ने अपना इंटरव्यू दिया। चिओडा ने कहा,
जब लैसनर ने अपने दस्ताने उतारे तो मुझे लग गया था कि कुछ अलग होने वाला है। मुझे ये बिल्कुल नहीं पता था कि ब्रॉक लैसनर सच में रैंडी ऑर्टन के ऊपर हावी हो गए या फिर जैसा क्रिएटिव टीम चाहती थी वैसा ही उन्होंने किया। रैंडी ऑर्टन भी उस समय काफी गुस्से में थे। लैसनर ने बुरी तरह रैंडी के सिर पर अटैक किया। वो इस चीज के लिए क्यों गए ये कोई नहीं सोच सकता क्योंकि वो सिर्फ एल्बो से सिर पर मार रहे थे। ये देखकर मैं भी काफी चौंक गया था क्योंकि उस समय कन्कशन प्रोटोकॉल काफी मजबूती से फॉलो किया जाता था।
ये भी पढ़ें:WWE को रोमन रेंस के नहीं रहने से हुआ नुकसान, फेमस सुपरस्टार के पास हुई पैसों की कमी, जॉन सीना ने जीता दिल
कई लोगों को लगता है कि ब्रॉक लैसनर इस मैच के दौरान ऑफ स्क्रिप्ट चले गए थे। ये बात कई दिग्गज कह चुके हैं। माइक चिओडा ने भी इस चीज को लेकर अपना बयान दिया। माइक चिओडा भी आजतक समझ नहीं पाए कि उस समय क्या स्थिति हो गई थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।