Ways WWE can spoil Elimination Chamber: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) 1 मार्च 2025 को (भारत में 2 मार्च) होने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले मेंस और विमेंस Elimination Chamber मैच के लिए कई रेसलर्स क्वालीफाई कर चुके हैं। इनमें से कुछ के जीतने की उम्मीद है, जबकि कुछ अन्य के हाथ निराशा लगना तय है। वैसे WWE अगर चाहे तो इस प्रीमियम लाइव इवेंट को बर्बाद कर सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन तरीके बताने वाले हैं जिनसे WWE अपने Elimination Chamber 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट को खराब कर सकती है।
#3 WWE दिग्गज जॉन सीना या सीएम पंक का ना जीतना Elimination Chamber 2025 को खराब कर देगा
जॉन सीना इस साल आखिरी बार Elimination Chamber मैच और इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं। वहीं जॉन पहले ही यह कह चुके हैं कि वह WrestleMania 41 में अपनी 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना चाहेंगे। ऐसे में उन्हें जीतना चाहिए, लेकिन अगर WWE उनकी जगह सीएम पंक को मुकाबले में जीत दिलाती है, तो वह भी सही रहेगा। पंक ने कभी WrestleMania को मेन इवेंट नहीं किया है। इस तरह से चैंबर मैच को जीतकर वह इस सपने को पूरा कर सकेंगे। अगर कंपनी इन दोनों के अलावा किसी और को विजेता बनाती है तो यह प्रीमियम लाइव इवेंट को खराब कर देगा।
#2 WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन का Elimination Chamber मैच जीत जाना गलत होगा
लिव मॉर्गन इस साल के मुकाबले से पहले पांच बार Elimination Chamber मैच में नजर आई हैं, जो विमेंस रेसलर्स में सबसे ज्यादा है। इस साल टोरंटो में होने वाले चैंबर मैच को जीतने वाली रेसलर WrestleMania 41 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी। अब अगर 2024 पर नजर डाली जाए तो पूरा साल ही लिव और रिया के बीच स्टोरी रही है। यह Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में तब खत्म हुई थी जब रिया ने लिव से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। अब अगर मॉर्गन इस साल चैंबर मैच जीत जाती हैं, तो एक ऐसी स्टोरी होगी जिससे फैंस पहले ही ऊब चुके हैं, और यह सही नहीं होगा।
#1 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स द्वारा द रॉक का ऑफर स्वीकार कर लेना गलत होगा
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पिछले साल द रॉक के खिलाफ स्टोरी कर रहे थे। उन्होंने अपने तरीके से यह साबित किया था कि वह किसी के दबाव में आकर काम नहीं करने वाले रेसलर्स में शामिल हैं। अब अगर वह Elimination Chamber 2025 में द रॉक के आत्मा मांगे जाने वाले ऑफर को स्वीकार कर लेते हैं तो उससे ना सिर्फ उनकी इमेज को नुकसान होगा, बल्कि फैंस का साथ भी उन्हें मिलना बंद हो जाएगा। ऐसे में उस पूरी स्टोरी का कोई मतलब नहीं रह जाएगा जो रोड्स ने पिछले साल की थी। इस तरीके से WWE अपने Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट को खराब कर सकती है।