3 विमेंस स्टार्स जिन्होंने अपने पति के कारण WWE को छोड़ा और 2 जिन्होंने नहीं छोड़ा

WWE सुपरस्टार्स अपनी पत्नियों के साथ
WWE सुपरस्टार्स अपनी पत्नियों के साथ

एक समय था जब WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) कंपनी में रियल लाइफ रिलेशनशिप्स के पक्ष में नहीं हुआ करते थे। लेकिन समय बीतने के साथ विंस ने ना केवल कंपनी के प्रोडक्ट में बदलाव किए बल्कि नियमों में भी बड़े बदलाव करने में कोई संकोच नहीं किया।

कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका रिलेशन WWE में ही शुरू हुआ और कंपनी में रहते ही वो शादी के बंधन में भी बंधे। अक्सर देखा जाता रहा है कि कुछ प्रो रेसलर्स WWE में खुद को मिलने वाली स्टोरीलाइंस से नाखुश होकर कंपनी छोड़कर चले जाते हैं, जिसके बाद उनकी रियल लाइफ पार्टनर को WWE में संदेह की निगाहों से देखा जाने लगता है।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं

इन्हीं सब बातों को लिए इस आर्टिकल में हम उन 3 विमेंस सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने अपने पति की वजह से WWE को छोड़ा था और 2 ऐसी स्टार्स जिन्होंने कंपनी को ना छोड़ने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में फिलहाल साथ काम कर रहे हैं

मारिया कनेलिस ने अपने पति के साथ WWE को छोड़ा

माइक और मारिया कनेलिस
माइक और मारिया कनेलिस

मारिया कनेलिस WWE फैंस के लिए कोई नया नाम नहीं हैं, कंपनी के साथ उनके सफर की शुरुआत साल 2004 में हुई। लेकिन साल 2010 में उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला लिया, इस दौरान 2015 में उन्होंने माइक कनेलिस से शादी की और उसके 2 साल बाद अपने पति के साथ वापसी की।

वो माइक के मैनेजर होने की भूमिका निभाती रहीं और एक इन रिंग परफॉर्मर के तौर पर भी अच्छा प्रदर्शन करती रहीं। जुलाई 2019 में मारिया ने अपने प्रेग्नेंट होने की पुष्टि की, जिसे WWE ने स्टोरीलाइन का हिस्सा बना दिया था। इस बीच ये भी कहा गया कि रियल लाइफ कपल ने WWE के साथ कई साल की नई डील साइन की है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे

लेकिन डील के बाद उन्हें अच्छी स्टोरीलाइंस का मिलना काफी हद तक बंद हो चला था। इस कारण निराश होकर दोनों ने कंपनी छोड़ने की इच्छा जाहिर की और आखिरकार अप्रैल 2020 में दोनों को साथ में रिलीज़ कर दिया गया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

लाना ने रुसेव के जाने के बाद WWE को नहीं छोड़ा

रुसेव और लाना
रुसेव और लाना

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रुसेव को अगर WWE का साथ मिलता तो वो आज कंपनी के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक होते। यही कारण रहा कि वो मिड-कार्ड डिविजन स्टोरीलाइंस में फंसे रहे। अच्छी स्टोरीलाइंस ना मिलने के कारण वो खुश नहीं थे और आखिरकार अप्रैल 2020 में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया।

उसके कुछ ही महीनों बाद उन्होंने AEW को जॉइन किया, जिससे कयास लगाए जाने लगे थे कि लाना को WWE में इसका भुगतान करना पड़ सकता है। मगर अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है और उन्हें पहले से बेहतर स्टोरीलाइंस मिल रही हैं और ना ही उन्होंने कंपनी को छोड़ने की इच्छा जताई है।

ब्रांडी रोड्स ने कोडी रोड्स के कुछ दिन बाद ही WWE को छोड़ा

कोडी रोड्स अपनी पत्नी ब्रांडी रोड्स के साथ
कोडी रोड्स अपनी पत्नी ब्रांडी रोड्स के साथ

कोडी रोड्स को प्रो रेसलिंग बिजनेस का कितना ज्ञान है, वो उन्होंने टोनी खान के साथ AEW की स्थापना कर दिखा ही दिया है। उनकी इन रिंग स्किल्स भी शानदार रही हैं, लेकिन WWE में उन्हें खुद को टॉप पर पहुंचने के मौके कभी मिल ही नहीं पाए।

मई 2016 में कोडी ने बताया कि उन्होंने WWE से रिलीज़ की मांग की है और अगले ही दिन उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। उससे कुछ दिन बाद ही उनकी रियल लाइफ पार्टनर ब्रांडी रोड्स को भी रिलीज़ करने का फैसला लिया गया था, अब दोनों AEW में साथ काम कर रहे हैं।

पेटन रॉयस ने नहीं छोड़ा WWE का साथ

शॉन स्पीयर्स और पेटन रॉयस
शॉन स्पीयर्स और पेटन रॉयस

पेटन रॉयस को WWE फैंस द आइकॉनिक्स में बिली के की पूर्व पार्टनर के रूप में जानते हैं। दोनों एक टैग टीम के रूप में अच्छा काम कर रही थीं, लेकिन अक्टूबर 2020 में WWE ने उन्हें अलग करने का फैसला लिया। कारण बताया गया कि बड़े अधिकारी रॉयस को सिंगल्स पुश देना चाहते हैं।

ऐसा सिंगल्स पुश जो उन्हें अभी तक नहीं मिल पाया है। आपको याद दिला दें कि उनके पति टाय डिलिंजर (शॉन स्पीयर) ने फरवरी 2019 में WWE छोड़ने का फैसला लिया था। स्पीयर्स के AEW में जाने के बाद भी उनकी पार्टनर विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में ही काम कर रही हैं।

एजे ली ने सीएम पंक के कारण छोड़ी WWE

एजे ली और सीएम पंक
एजे ली और सीएम पंक

इस बात से पूरा प्रो रेसलिंग वर्ल्ड वाकिफ हैं कि सीएम पंक ने साल 2014 में किस स्थिति में WWE को छोड़ने का निर्णय लिया था। स्थिति इतनी खराब थी कि WWE ने पंक की शादी के दिन उन्हें टर्मिनेशन लेटर भेजा था। बाद में खबर आई कि विंस ने टर्मिनेशन लेटर की गलती के लिए पूर्व WWE चैंपियन से माफी भी मांगी थी।

उनकी शादी 2014 में एजे ली से हुई थी। हालांकि ली ने पंक द्वारा WWE छोड़ने के बाद भी कंपनी से जुड़ी रहीं। लेकिन समय बीतने के साथ उन्होंने खुद को पंक और WWE के बीच चल रही लड़ाई के बीच फंसा पाया। इस कारण मजबूरन उन्होंने 2015 में WWE ही नहीं प्रो रेसलिंग से ही रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया।

Quick Links