3 दिग्गज Superstars जो WWE में रिटायरमेंट मैच मिलना डिज़र्व करते हैं

wwe legends who deserve retirement match
इन दिग्गजों को रिटायरमेंट मैच जरूर मिलना चाहिए

WWE: WWE का इतिहास बहुत पुराना रहा है और यहां काम करते हुए कई रेसलर्स ने दिग्गज होने की उपाधि हासिल की है। द अंडरटेकर (The Undertaker) और शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) जैसे दिग्गज रिटायर हो चुके हैं और उनके कंपनी में आखिरी मैच बहुत यादगार रहे थे, जो दर्शाता है कि उन्होंने अच्छी यादों के साथ रिटायरमेंट ली थी।

दुर्भाग्यवश सबकी किस्मत एक जैसी नहीं होती, इसलिए ऐसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें कंपनी कभी अच्छी यादों के साथ विदा नहीं कर पाई। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 महान सुपरस्टार्स के बारे में जो WWE में रिटायरमेंट मैच मिलना डिज़र्व करते हैं।

#)Goldberg को WWE में मिलना चाहिए रिटायरमेंट मैच

youtube-cover

गोल्डबर्ग उन दिग्गज रेसलर्स में से एक हैं जो 56 साल की उम्र में भी नियमित रूप से मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। उनका WWE में आखिरी मैच Elimination Chamber 2022 में आया, जहां वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस को हराने में नाकाम रहे थे। वो उसके बाद भी लगातार सुर्खियों में बने रहे हैं।

गोल्डबर्ग कई बार इंटरव्यूज़ में दावा कर चुके हैं कि उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ मैच केवल इसलिए लड़ा था क्योंकि कंपनी ऑफिशियल्स ने उन्हें एक आखिरी मैच देने का वादा किया था। उन्होंने अपने जीवन का लंबा समय रेसलिंग को समर्पित किया है, इसलिए कंपनी को सुनिश्चित करना चाहिए कि वो अच्छी यादों के साथ रेसलिंग को अलविदा कहें। उनका हालांकि WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है, लेकिन वो एक आखिरी मैच डिज़र्व करते हैं जिसके लिए उनकी वापसी जरूर होनी चाहिए।

#)द ग्रेट खली

द ग्रेट खली ने साल 2006 में WWE डेब्यू किया था और आते ही उन्होंने द अंडरटेकर के रूप में एक दिग्गज रेसलर की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। वो बहुत थोड़े समय में कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे और 2007 में सबसे पहले भारतीय WWE चैंपियन बनने की उपलब्धि भी हासिल की

जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ा उन्हें एक जॉबर रेसलर के रूप में देखा जाने लगा था, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि भारत में प्रो रेसलिंग को बढ़ावा देने में द ग्रेट खली का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसी वजह से उन्हें 2021 में हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया था। वो आखिरी बार 2018 में हुए Greatest Royal Rumble मैच में दिखाई दिए थे, लेकिन उनकी लिगेसी को कायम रखने के लिए उन्हें एक रिटायरमेंट मैच देने पर जरूर विचार किया जाना चाहिए।

#)द रॉक

द रॉक ने हालांकि आखिरी मैच WrestleMania 32 में लड़ा था, जहां उन्होंने एरिक रोवन को केवल 6 सेकेंड में चित कर दिया था मगर उनका आखिरी बड़ा मुकाबला WrestleMania 29 में आया, जहां वो जॉन सीना के खिलाफ अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड कर पाने में नाकाम रहे थे।

उन्हें कोई बड़ा मैच लड़े 10 साल से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन मौजूदा समय में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो WrestleMania 40 में अपने कज़िन ब्रदर रोमन रेंस से भिड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। फैंस बहुत लंबे समय से रॉक और रेंस के मैच को देखने की मांग करते आए हैं। रोमन के रूप में एक फैमिली मेंबर के खिलाफ मैच में करियर का अंत होना द रॉक के लिए एक यादगार लम्हा बन सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now