3 WWE दिग्गज जो शायद इस साल SummerSlam 2024 में लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे

WWE सुपरस्टार जो SummerSlam 2024 में शायद लड़ते हुए दिखाई नहीं देंगे (फोटो: WWE.com)
WWE सुपरस्टार जो SummerSlam 2024 में शायद लड़ते हुए दिखाई नहीं देंगे (Photo: WWE.com)

WWE Superstars Who May Not Wrestle at SummerSlam 2024: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (SummerSlam 2024) अब महज कुछ ही सप्ताह दूर है। इस इवेंट के लिए कुछ मैचों की घोषणा हो चुकी है, जबकि कुछ अन्य का ऐलान आने वाले समय में हो सकता है। इसके चलते फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा लेकिन सभी दिग्गज सुपरस्टार्स इसका हिस्सा बने, ऐसा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।

Ad

ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ सुपरस्टार्स स्टोरीलाइन के चलते रिंग से दूर हैं तो वहीं कुछ के पास इस समय कोई स्टोरी ही नहीं है। यह सुपरस्टार्स कब वापसी करेंगे यह कोई नहीं जानता है लेकिन यह संभव है कि शायद वह अगले बड़े इवेंट का हिस्सा ना बन पाएं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन WWE दिग्गजों के बारे में बताने वाले हैं, जो शायद इस साल WWE SummerSlam 2024 में लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे।

#3 एजे स्टाइल्स तो WWE Clash at the Castle 2024 के बाद से ही रिंग से दूर हैं

Ad

एजे स्टाइल्स ने WWE Clash at the Castle 2024 में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के साथ एक आई क्विट मैच में हिस्सा लिया था। इस मैच को वह हार गए थे और तबसे उन्हें WWE रिंग में नहीं देखा गया है। उनके आने की कोई खबर नहीं है और इस समय ऐसी कोई स्टोरी भी नहीं चल रही है, जिससे उनका संबंध हो।

इसलिए यह संभव है कि शायद वह SummerSlam 2024 में कोई मैच लड़ते हुए ना नजर आएं। इनका होना अच्छी बात होती है लेकिन इस समय ऐसा कुछ होता हुआ नहीं दिख रहा है जिससे इनकी वापसी को लेकर कोई हलचल भी हो। वैसे कंपनी सरप्राइज देने में माहिर है और अगर ऐसा ही इनके साथ होगा, तो फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

#2 रैंडी ऑर्टन भी शायद WWE SummerSlam 2024 में लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे

youtube-cover
Ad

रैंडी ऑर्टन के लिए चीजें हालिया SmackDown एपिसोड में बदल गई थीं जब इन्होंने शो के आखिरी सैगमेंट में आकर कोडी रोड्स की मदद करनी चाही थी। इनपर सोलो की पूरी ब्लडलाइन ने हमला किया था। शो के बाद WWE के एक्सक्लूसिव वीडियो में इन्हें मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और कंपनी के ऑफिशियल बैकस्टेज ले जा रहे थे।

इस हमले के चलते यह संभव है कि शायद वह SummerSlam 2024 में लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे। रैंडी वैसे बहुत ताकत रखते हैं और उन्होंने पिछले साल हुए Survivor Series WarGames 2023 में ही वापसी की थी। ऐसे में यह उम्मीद की जानी चाहिए कि उनके लिए चीजें कुछ बिगड़ी नहीं हों, वरना वह लंबे समय के लिए भी रिंग से दूर हो सकते हैं।

#1 WWE दिग्गज रोमन रेंस तो काफी समय से रिंग में लड़ते हुए नजर नहीं आ रहे हैं

Ad

रोमन रेंस को फैंस ने WrestleMania XL की नाईट 2 में हुए मेन इवेंट के बाद से ही लड़ते हुए नहीं देखा है। वह इस समय भी रिंग से दूर हैं, हालांकि उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। अगर वह SummerSlam 2024 से पहले आते हैं, तो वह इस इवेंट में शायद किसी तरह से एक मैच का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन इसकी संभावना काफी कम है।

ऐसे में यह भी उन WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो जाते हैं, जो शायद इस साल SummerSlam में लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे। वह चार साल पहले SummerSlam 2020 में हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद वापस आए थे और इन्होंने उस समय के चैंपियन (और अब स्वर्गीय) ब्रे वायट के द फीन्ड किरदार पर आते ही हमला किया था, पर क्या वह वापस आकर इस साल सोलो सिकोआ पर हमला करेंगे? यह देखने वाली बात होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications