WWE Stars Most Eliminations: मेंस और विमेंस Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाले सभी WWE सुपरस्टार्स का खुलासा हो चुका है। अगर मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच की बात की जाए तो इस मुकाबले में जॉन सीना (John Cena), सीएम पंक (CM Punk), सैथ रॉलिंस, डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर हिस्सा लेने वाले हैं। फैंस ने इस मैच के विजेता को लेकर अटकलें लगाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही वो जानना चाहते हैं कि इस मुकाबले में कौन सा सुपरस्टार सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि 2025 Elimination Chamber मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन कर सकते हैं।
3- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर 2025 Elimination Chamber मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले हैं?
ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber मैच लड़ने में एक्सपर्ट हैं। उन्होंने 2021 में इस मुकाबले को जीतकर अपनी WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। मैकइंटायर पिछले साल भी Elimination Chamber मैच जीतने में कामयाब रहे थे। यही नहीं, ड्रू ने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 एलिमिनेशन किए थे। बता दें, स्कॉटिश वॉरियर ने ट्रिपल थ्रेट मैच में जिमी उसो और एलए नाइट को हराते हुए 2025 Elimination Chamber मैच में जगह बनाई है। ऐसा लग रहा है कि ड्रू मैकइंटायर एक बार फिर इस मुकाबले में तबाही मचा सकते हैं और वो सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने में भी कामयाब रह सकते हैं।
2- WWE दिग्गज सीएम पंक 2025 Elimination Chamber मैच में जबरदस्त परफॉर्मेंस दे सकते हैं
सीएम पंक कई सालों बाद Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। उन्होंने Raw के एक एपिसोड में सैमी ज़ेन को हराकर इस मुकाबले में एंट्री की थी। पंक ने आखिरी बार Elimination Chamber मैच में 2012 में कम्पीट किया था और उन्होंने यह मुकाबला जीतकर WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। देखा जाए तो बेस्ट इन द वर्ल्ड वापसी के बाद से ही लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए आ रहे हैं। यही कारण है अगर सीएम पंक Elimination Chamber मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करके इसे जीत जाते हैं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
1- क्या WWE दिग्गज जॉन सीना 2025 Elimination Chamber मैच में अपने पुराने फॉर्म में लौट पाएंगे?
जॉन सीना ने Royal Rumble मैच हारने के बाद Elimination Chamber मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया था। सीना यह मुकाबला जीतकर WrestleMania 41 में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। WWE का भी शायद जॉन को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर यह उपलब्धि हासिल करने के लिए बुक करने का प्लान है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में सीनेशन लीडर को काफी कमजोर दिखाया गया है। कंपनी इस चीज की भरपाई करने के लिए जॉन सीना को Elimination Chamber मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने के बाद इसे जीतने के लिए बुक कर सकती है। बता दें, सीना का Elimination Chamber मैचों में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और वो इसे तीन मौकों पर जीतने में कामयाब रहे थे।