3 WWE Superstars जिनके खिलाफ CM Punk का वापसी के बाद टीवी पर पहला सिंगल्स मैच देखने को मिल सकता है

Ujjaval
WWE दिग्गज सीएम पंक को हर कोई सिंगल्स मैच में जल्द ही देखना चाहेगा
WWE दिग्गज सीएम पंक को हर कोई सिंगल्स मैच में जल्द ही देखना चाहेगा

CM Punk: WWE में सीएम पंक (CM Punk) को दोबारा देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं। पंक ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2023 में वापसी की थी। इसके बाद से उन्होंने रॉ (Raw), स्मैकडाउन (SmackDown) और NXT में अपीयरेंस दी है। पंक रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) मैच का भी हिस्सा बनने वाले हैं।

Ad

सीएम पंक के लाइव इवेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच का भी ऐलान हो गया है। फैंस के मन में सवाल है कि पंक का वापसी के बाद टीवी पर पहला सिंगल्स मैच किसके खिलाफ आ सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनके खिलाफ सीएम पंक का वापसी के बाद टीवी पर पहला सिंगल्स मैच देखने को मिल सकता है।

3- WWE दिग्गज CM Punk और Drew Mcintyre के बीच मैच जबरदस्त रह सकता है

youtube-cover
Ad

सीएम पंक की वापसी से सैथ रॉलिंस खुश नहीं थे। ऐसी भी अफवाहें आई थी कि पंक को दोबारा WWE में देखकर ड्रू मैकइंटायर भी उतने खुश नहीं नज़र आए थे। सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच Raw के हालिया एपिसोड में बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था। यहां से दोनों के बीच भविष्य में दुश्मनी के संकेत मिले।

ड्रू मैकइंटायर ने सोशल मीडिया और कुछ इंटरव्यू में सीएम पंक को लेकर बात की है। वो पंक के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। WWE साफ तौर पर सीएम पंक के टीवी पर पहले सिंगल्स मैच को रोचक बनाना चाहेगा और इसी के चलते उन्हें ड्रू मैकइंटायर जैसे खतरनाक रेसलर के खिलाफ बुक किया जा सकता है। दोनों ही रेसलर्स किसी Raw के एपिसोड या प्रीमियम लाइव इवेंट में आमने-सामने आ सकते हैं।

2- WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो

Ad

डॉमिनिक मिस्टीरियो और सीएम पंक के बीच WWE ने 26 और 30 दिसंबर को होने वाले लाइव इवेंट्स के लिए सिंगल्स मैच बुक किया है। साफ तौर पर कंपनी पंक को टीवी पर मैच लड़ाने से पहले तैयार करना चाहती है। पंक इन दोनों मैचों में हिस्सा लेकर मोमेंटम हासिल कर सकते हैं और इसके बाद वो डॉमिनिक के साथ उनका टीवी पर भी मैच हो सकता है।

डॉमिनिक एक टॉप हील सुपरस्टार हैं और उन्हें फैंस से काफी ज्यादा बू का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते सीएम पंक जैसे टॉप बेबीफेस रेसलर को Raw के सबसे बड़े हील के खिलाफ देखना रोचक साबित हो सकता है। दोनों ही रेसलर्स किसी रेड ब्रांड के एपिसोड में आमने-सामने आकर फैंस को एक यादगार मैच दे सकते हैं।

1- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस

youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच मैच की नींव रख दी गई है। पंक ने Royal Rumble 2024 मैच में एंट्री का ऐलान कर दिया और उन्होंने जीत का दावा भी किया। WWE साफ तौर पर बेस्ट इन द वर्ल्ड को सोच-समझकर उपयोग करना चाहेगा। इसी के चलते सीएम पंक का टीवी पर पहला सिंगल्स WWE किसी ऐतिहासिक इवेंट में करा सकता है।

WWE उन्हें Royal Rumble 2024 मैच में जीतने के लिए बुक कर सकता है और फिर WrestleMania 40 में पंक का सैथ के खिलाफ टाइटल मैच देखने को मिल सकता है। WWE इसके पहले दिग्गज को किसी भी सिंगल्स मैच में बुक करने के बजाय मल्टी पर्सन या टैग टीम मैचों में डाल सकता है। पंक का सीधा सैथ के खिलाफ WrestleMania में वापसी के बाद पहला सिंगल्स मैच रोचक रह सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications