3 WWE Superstars जिनके Crown Jewel 2023 में अपना टाइटल हारने की काफी संभावना है 

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस

Crown Jewel 2023: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बिल्ड-अप की जबरदस्त तरीके से शुरुआत हो चुकी है। इस साल Crown Jewel के लिए अभी तक कुल 4 मैचों का ऐलान हो चुका है। ये सभी टाइटल मुकाबले हैं और इस इवेंट के लिए अभी तक एक भी नॉन-टाइटल मैच नहीं बुक किया गया है।

रोमन रेंस इस इवेंट में एलए नाइट के खिलाफ अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने वाले हैं और ऐसा लग रहा है कि वो यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं। हालांकि, कुछ चैंपियंस के इस इवेंट में अपना टाइटल हारने का खतरा बना हुआ है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके Crown Jewel 2023 में अपना टाइटल हारने की काफी संभावना है।

3- WWE यूएस चैंपियन Rey Mysterio Crown Jewel 2023 में अपना टाइटल हार सकते हैं

लोगन पॉल ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में वापसी करके रे मिस्टीरियो के खिलाफ Crown Jewel 2023 में यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। लोगन साफ कर चुके हैं कि वो हर हाल में यूएस चैंपियन बनना चाहते हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि रे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और उनके पास रेसलर के रूप में दशकों का अनुभव है।

हालांकि, लोगन पॉल भी बेहतरीन रेसलर हैं और वो WWE में लड़े गए अपने मैचों में यह चीज़ साबित कर चुके हैं। यही नहीं, पॉल मैच के दौरान चीटिंग करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। इस वजह से काफी संभावना है कि सोशल मीडिया स्टार Crown Jewel में रे मिस्टीरियो को हराकर नए यूएस चैंपियन बनते हुए इतिहास रच सकते हैं।

2- WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन Rhea Ripley

रिया रिप्ली मौजूदा समय में WWE के सबसे खतरनाक विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं। देखा जाए तो रिया को वन-ऑन-वन मैच में हराना काफी मुश्किल काम है। हालांकि, इस बार रिया के सामने बहुत बड़ी चुनौती है और उन्हें Crown Jewel में फैटल 5 वे मैच में अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।

इस मुकाबले में मौजूदा चैंपियन के अलावा नाया जैक्स, शेना बैज़लर, राकेल रॉड्रिगेज़ और ज़ोई स्टार्क हिस्सा लेने जा रही हैं। देखा जाए तो ये सभी बेहतरीन सुपरस्टार्स हैं और रिया के लिए मुकाबले के दौरान इन सभी स्टार्स पर दबदबा बना पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। इस मुकाबले में कोई भी सुपरस्टार अपने किसी भी प्रतिद्वंदी को पिन करके जीत हासिल कर सकता है। यही कारण है कि अगर रिया रिप्ली इस मुकाबले के दौरान सतर्क नहीं रहती हैं तो टाइटल चेंज होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

1- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins

सैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के बाद से ही फाइटिंग चैंपियन साबित हुए हैं। सैथ मौजूदा रन के दौरान फिन बैलर, शिंस्के नाकामुरा, डेमियन प्रीस्ट जैसे सुपरस्टार्स को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर चुके हैं। अब रॉलिंस को Crown Jewel 2023 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है।

मैकइंटायर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो कि मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को हराकर उनसे टाइटल जीतने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा इस मुकाबले के दौरान डेमियन प्रीस्ट का MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश भी हो सकता है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस Crown Jewel 2023 के बाद शायद ही वर्ल्ड चैंपियन बने रह पाएंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now