Seth Rollins: WWE Fastlane 2023 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) को लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में हराकर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड किया था। अब उससे अगले रॉ (Raw) एपिसोड में उनका क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के साथ मैच बुक कर दिया गया है।
मैकइंटायर के कैरेक्टर को हाल ही में अलग तरह से पेश करने की कोशिश की गई है, जो दर्शाता है कि उन्हें काफी मजबूत दिखाने की कोशिश की जा रही है। इस आर्टिकल में आइए Crown Jewel में Seth Rollins vs ड्रू मैकइंटायर मैच बुक होने के 4 कारणों के बारे में जानते हैं।
#)Drew Mcintyre को WWE Crown Jewel में टाइटल शॉट दिया जाना जरूरी था
कुछ समय पहले तक ड्रू मैकइंटायर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने की खबरों के कारण सुर्खियों में बने हुए थे। मैकइंटायर पिछले कई सालों से कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं और वो टॉप कार्ड स्टोरीलाइंस में बने रहना डिज़र्व करते हैं।
चूंकि द स्कॉटिश वॉरियर कंपनी छोड़ने की कगार पर आ पहुंचे थे, इसलिए WWE ऑफिशियल्स पर भी दबाव था कि मैकइंटायर को टॉप कार्ड स्टोरीलाइन में शामिल किया जाना चाहिए। वैसे भी मैकइंटायर जैसे बेहद लोकप्रिय सुपरस्टार के जाने से कंपनी को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है और शायद उन्हें ये टाइटल शॉट इसलिए भी दिया गया है जिससे मैकइंटायर प्रमोशन छोड़ने का फैसला ना लें।
#)सैथ रॉलिंस को एक नए चैलेंजर की जरूरत थी
Seth Rollins की दुश्मनी अभी तक शिंस्के नाकामुरा से चल रही थी। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रॉलिंस ने पहले Payback और उसके बाद Fastlane में हुए लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में नाकामुरा को हराकर अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड किया है। उस दुश्मनी के समाप्त होने के बाद रॉलिंस को एक नए चैलेंजर की जरूरत थी।
Raw रोस्टर में इस समय कोडी रोड्स हैं, जो हाल ही में जे उसो के साथ नए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बने हैं। द जजमेंट डे मेंबर्स अपनी आंतरिक समस्याओं से निपटने में व्यस्त हैं और कई सिंगल्स सुपरस्टार्स इस समय टैग टीम बनाकर काम कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में ड्रू मैकइंटायर ही रॉलिंस के चैलेंजर के रूप में सबसे बेहतर विकल्प नज़र आ रहे थे।
#)ड्रू मैकइंटायर पूरी तरह एक हील सुपरस्टार बन पाएंगे
ड्रू मैकइंटायर को पिछले कुछ महीनों में कई बार ऐसे दिखाया गया है जैसे वो हील टर्न लेने वाले हों, लेकिन अभी तक ऑफिशियल रूप से विलेन नहीं बने हैं। ऐसे में उन्हें Seth Rollins के रूप में एक टॉप बेबीफेस चैंपियन के खिलाफ मैच मिलना जाहिर तौर पर उनके हील किरदार को तूल दे रहा होगा।
द स्कॉटिश वॉरियर अभी तक ऐसी चीज़ें करते आए हैं जो केवल उन्हें फायदा पहुंचा सकती हैं। चूंकि रॉलिंस को फैंस से जबरदस्त सपोर्ट हासिल है, इसलिए Crown Jewel 2023 के बिल्ड-अप में रॉलिंस पर मात्र तंज कसना मैकइंटायर को बड़ा हील सुपरस्टार बना रहा होगा।
#)सैथ रॉलिंस के साथ काम करने से अपना खोया हुआ मोमेंटम वापस पा सकेंगे ड्रू मैकइंटायर
Seth Rollins पिछले 130 दिनों से भी ज्यादा समय से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं और फैंस का शानदार सपोर्ट उनके टाइटल रन को ज्यादा यादगार बनाने में अहम योगदान दे रहा है। उनके खिलाफ स्टोरीलाइन में आकर शिंस्के नाकामुरा खुद को बड़े हील के रूप में स्थापित करने में सफल रहे हैं और उन्होंने अपना खोया हुआ मोमेंटम भी हासिल कर लिया है।
उसी तरह रॉलिंस के साथ काम करने से ड्रू मैकइंटायर भी अच्छा मोमेंटम दोबारा हासिल कर सकते हैं। ये वर्ल्ड हैवीवेट स्टोरीलाइन मैकइंटायर के लिए किसी अवसर के समान होगी, जहां वो दिखा पाएंगे कि उन्हें हील किरदार में काम करने में भी कोई दिक्कत नहीं है।