एक समय हुआ करता था जब WWE में आमतौर पर तगड़े और हैवीवेट रेसलर्स को ही ज्यादा सफलता मिलती थी। चाहे ब्रूनो सम्मार्टिनो की बात करें, आंद्रे द जायंट या फिर बडी रोजर्स की। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, सफलता का आधार फिटनेस के स्तर को माना जाने लगा।
इसी दौरान शॉन माइकल्स, रैंडी सैवेज और अंडरटेकर जैसे प्रो रेसलर्स उभर कर सामने आए और WWE में भी काफी सफलता प्राप्त की। लेकिन अब स्थिति और भी बदल चुकी है, क्योंकि क्रूज़रवेट सुपरस्टार्स भी मेन रोस्टर में अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स से सभी को प्रभावित करते आए हैं और कई टाइटल्स भी अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें: WWE के 7 बड़े रिकॉर्ड जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगे
लेकिन ऐसा नहीं है कि हल्के रेसलर्स के पास ताकत नहीं होती। क्रिस जैरिको और एडी गुरेरो लंबाई में छोटे होने के बाद भी WWE में काफी सफलता प्राप्त करने में सफल रहे थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्होंने खुद से दोगुने भारी रेसलर्स को पटका हुआ है।
सिजेरो ने WWE में द ग्रेट खली को सिजेरो स्विंग लगाई
सिजेरो पिछले 2 दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं और साल 2011 में अपना WWE डेब्यू किया था। हैवीवेट ना होते हुए भी सिजेरो अपने करियर में बहुत भारी-भारी WWE सुपरस्टार्स को उठाकर पटक चुके हैं।
WWE बैटलग्राउंड 2013 में फैंस को एक ऐतिहासिक मोमेंट देखने को मिला था। शो में हुए टैग टीम मैच में सिजेरो ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए द ग्रेट खली को सिजेरो स्विंग लगाई थी, जिसे देख एरीना में मौजूद हजारों फैंस अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कए पाए।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अन्य रेसलर्स का करियर बर्बाद कर दिया और 2 जिनका करियर बचाया
वहीं रेसलमेनिया 30 के आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल में फैंस को एक बार फिर सिजेरो की ताकत का आभास हुआ। मैच के अंतिम क्षणों में स्विस सुपरस्टार ने बिग शो को जमीन से अधर उठाकर टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर फेंक दिया था।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जिन्हें आखिरी मोमेंट पर कैंसिल कर दिया गया