3 बड़े WWE Superstars जो WrestleMania 40 को मिस कर सकते हैं

2024 में कई WWE सुपरस्टार्स WrestleMania 40 को मिस कर सकते हैं
2024 में कई WWE सुपरस्टार्स WrestleMania 40 को मिस कर सकते हैं

WWE: WWE Royal Rumble 2024 ने फैंस का भरपूर मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, जिसके बाद रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के लिए स्टोरीलाइन बिल्ड-अप को तूल मिलने लगा है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स अगले कुछ हफ्तों में चर्चा का विषय बने रहेंगे।

दुर्भाग्यवश साल के सबसे बड़े इवेंट से पूर्व कुछ घटनाएं भी घटी हैं, जिनके कारण कंपनी को WrestleMania 40 के प्लान में बदलाव करने पड़ रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 3 सबसे बड़े सुपरस्टार्स पर जो WrestleMania 40 को मिस कर सकते हैं।

#)WWE दिग्गज CM Punk को WrestleMania मेन इवेंट करने के लिए इंतज़ार करना होगा

सीएम पंक का हमेशा से एक सपना रहा है कि वो WrestleMania को हेडलाइन करें। उनकी Survivor Series 2023 में वापसी के बाद ऐसा लगने लगा था जैसे वो मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के साथ मैच लड़कर मेनिया को मेन इवेंट कर सकते हैं। दुर्भाग्यवश हाल ही में हुए मेंस Royal Rumble मैच में उन्हें हाथ में चोट आ गई थी।

Royal Rumble 2024 से अगले Raw एपिसोड में सीएम पंक ने भावुक होते हुए बताया कि उन्हें ट्राइसेप इंजरी आई है, जिसके कारण वो WrestleMania 40 को मिस करने वाले हैं। इस खबर ने क्राउड को भी निराश कर दिया था और इसी के साथ यह भी स्पष्ट हो चला है कि उनका मेनिया को हेडलाइन करने के लिए इंतज़ार फिलहाल के लिए बढ़ गया है।

#)WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर चोटिल हैं

शार्लेट फ्लेयर पिछले करीब एक दशक से WWE में काम कर रही हैं और इस दौरान 14 बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं। उन्हें दिग्गजों की फेहरिस्त में जगह दी जाती है और उम्मीद की जा रही थी कि वो इस बार WrestleMania में कोई धमाकेदार मैच लड़ती हुई नजर आ सकती हैं, लेकिन दिसंबर महीने में ओस्का के खिलाफ सिंगल्स मैच में उन्हें घुटने में गंभीर चोट आई थी।

उन्होंने हाल ही में सर्जरी कराई है और रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें पूरी तरह रिकवर होने में कम से कम 9 महीनों का समय लग सकता है। अगले 9 महीनों में कई प्रीमियम लाइव इवेंट्स आयोजित हो चुके होंगे, जिन्हें द क्वीन निश्चित ही मिस करने वाली हैं।

#)WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर आरोपों में घिरे हैं

ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam 2023 के बाद कई महीनों का ब्रेक लिया था, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि वो Royal Rumble 2024 में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं। उनकी वापसी से कुछ ही दिनों पहले खबर आई कि विंस मैकमैहन ने गंभीर आरोपों के चलते TKO के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है। लैसनर के साथ समस्या ये है कि विंस पर लग रहे आरोपों में उनका संभावित नाम भी सामने आ रहा है।

हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि मेंस Royal Rumble मैच में द बीस्ट को ब्रॉन ब्रेकर से रिप्लेस किया गया था। ऐसा बताया जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर का WrestleMania 40 में गुंथर के साथ मैच होना संभव था, लेकिन उनके आरोपों में घिरे रहने से प्लान में निरंतर बदलाव किए जा रहे हैं। Fightful Select की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि लैसनर वापस आने में बहुत ज्यादा समय ले सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now