रैंडी ऑर्टन आज WWE के सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में से एक हैं, 300 से अधिक प्रतिद्वंदियों के खिलाफ 2300 से अधिक मैच लड़ चुके हैं। वो जॉन सीना और ट्रिपल एच जैसे महान प्रो रेसलर्स के साथ कई बार रिंग साझा कर चुके हैं।
इस बीच उन्होंने WWE में काफी दोस्त भी बनाए होंगे और उनके साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की होगी। लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जिनके साथ उनकी कभी काम करने की इच्छा नहीं थी।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से समरस्लैम 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार तय है
रैंडी ऑर्टन WWE में द रिवाइवाल के साथ काम करना चाहते थे
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि रैंडी ऑर्टन, पूर्व WWE सुपरस्टार्स स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर के बड़े प्रशंसक रहे हैं। वो टीम जिसे WWE में रहते द रिवाइवाल के नाम से जाना जाता था। साल 2019 के अंतिम महीनों में द वाइपर के नाम को लगातार इस टीम से जोड़ा जा रहा था।
वहीं हारवुड ने Jim Cornette Experience पॉडकास्ट पर इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि रैंडी ऑर्टन ने ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन से कई बार आग्रह किया था कि वो डॉसन और वाइल्डर को ज्यादा से ज्यादा ऑन-स्क्रीन टाइम दें।
मिस्टर कैनेडी के साथ काम नहीं करना चाहते थे
मई 2009 के एक रॉ एपिसोड के 10-मैन टैग टीम मैच में मिस्टर कैनेडी और ऑर्टन एक-दूसरे की विपक्षी टीम का हिस्सा रहे थे। मैच का सबसे यादगार लम्हा वो रहा जब कैनेडी ने द वाइपर को सुपलेक्स लगाया और खराब लैंडिंग के चलते ऑर्टन की गर्दन में हल्की चोट आ गई थी।
एक तरफ रैंडी ने गर्दन की चोट का हवाला दिया लेकिन इस बारे में कैनेडी का कहना था कि उन्होंने रैंडी की गर्दन को मैट से ज्यादा ज़ोर से टकराने से बचाने की कोशिश की थी।
उसके कुछ दिन बाद ही कैनेडी को कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया था, जिसमें ऑर्टन और जॉन सीना का हाथ रहा। सीना और ऑर्टन दोनों विंस के पास गए और कहा कि कैनेडी का रेसलिंग स्टाइल अन्य सुपरस्टार्स के लिए सुरक्षित नहीं है।