Stars Who Should Compete Elimination Chamber Match: WWE का अगला बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber है, जिसका आयोजन 1 मार्च को होगा। Royal Rumble खत्म हो गया है तो फिर कंपनी का ध्यान अब इस पीएलई की तरफ है। जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने Raw के एपिसोड के लिए कुछ बड़े ऐलान भी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि Elimination Chamber के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले आगामी रेड ब्रांड के शो से शुरू होंगे। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें आगामी Elimination Chamber मैच का हिस्सा जरूर होना चाहिए।
#3 WWE Elimination Chamber 2025 में रोमन रेंस मचा सकते हैं बवाल
मेंस रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें सीएम पंक ने एलिमिनेट कर दिया। रेंस को अब Elimination Chamber मैच का हिस्सा जरूर बनना चाहिए। कंपनी को उनकी वजह से फायदा हो सकता है।
अगर ये मुकाबला वर्ल्ड टाइटल के नंबर-1 कंटेंडर के लिए होता है तो WWE ने उन्हें जरूर बुक करना चाहिए। इस तरह के मैचों में रेंस शानदार काम करते हैं। उनके मुकाबले में रहने से फैंस का उत्साह भी सातवें आसमान पर होगा। इससे भी बड़ी बात है कि वो लंबे समय से चैंबर मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं। इस बार उन्होंने फैंस को सरप्राइज देना चाहिए।
#2 WWE द्वारा सीएम पंक को दिया जाना चाहिए मौका
सीएम पंक ने रॉयल रंबल मैच जीतकर WrestleMania 41 का मेन इवेंट करने का दावा किया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। अब उनकी नज़रें Elimination Chamber मैच पर होंगी। वहां पर वो कमाल दिखाकर वाहवाही लूट सकते है।
इस बड़े मुकाबले को जीतकर पंक के पास WrestleMania 41 का मेन इवेंट करने का मौका हो सकता है। WWE ने उन्हें जरूर बुक करना चाहिए। ये भी हो सकता है कि पंक खुद ही चैंबर मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दें। आगामी Raw के एपिसोड में वो ये कार्य कर सकते हैं।
#1 Elimination Chamber मैच में WWE स्टार केविन ओवेंस जीत सकते हैं सभी का दिल
Elimination Chamber इवेंट का आयोजन कनाडा में होने वाला है। केविन ओवेंस वहीं के हैं तो उन्हें जरूर बड़ा मौका मिलना चाहिए। घरेलू दर्शकों के सामने वो अच्छा काम कर सभी का दिल जीत सकते हैं।
आप सभी जानते हैं कि Elimination Chamber मैच बहुत ही खतरनाक होता है। इस तरह के मुकाबलों में लड़ने का खूब अनुभव ओवेंस को है। वो मुकाबले को रोमांचक बना सकते हैं। इस वहज से भी मैच में उनका रहना बनता है। Royal Rumble में उन्होंने कोडी रोड्स के खिलाफ लैडर मैच में जबरदस्त काम किया था।