COVID-19 महामारी के कारण साल 2020 WWE के लिए अजीब और अनोखा साल साबित हुआ है। लाइव ऑडियंस के ना होने से शुरुआत में कंपनी ने परफॉरमेंस सेंटर में शोज का आयोजन किया, वहीं हाल ही में उन्होंने ऑरलेंडो में स्थित Amway Center में शोज का आयोजन शुरू कर दिया है।
इन कठिन परिस्थितियों में भी WWE सुपरस्टार्स फैंस का मनोरंजन करने से पीछे नहीं हटे हैं। इसलिए इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो इस साल एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं और 3 ऐसे जो एक भी मैच नहीं हारे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं
बैकी लिंच ने WWE में इस साल सभी मैच जीते
बैकी लिंच ने WWE रेसलमेनिया 35 को रोंडा राउजी और शार्लेट के साथ मिलकर हेडलाइन किया था। जिसमें वो रॉ के साथ-साथ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी बनीं। 2020 की बात करें तो वो अभी तक कुल 17 मैचों का हिस्सा रह चुकी हैं।
खास बात ये है कि उन्हें इन सभी 17 मुकाबलों में जीत मिली है। इस दौरान उन्होंने असुका, नटालिया समेत कई अन्य बड़ी सुपरस्टार्स को मात दी है। फिलहाल प्रेग्नेंट होने के कारण वो रॉ विमेंस टाइटल को छोड़कर WWE से ब्रेक पर चल रही हैं।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE में 5 सबसे हैरान कर देने वाले पल
ज़ेलिना वेगा- 2020 में नहीं जीता कोई मैच
ये ज़ेलिना वेगा की माइक स्किल्स और अच्छे प्रोमो देने का ही नतीजा है कि एंड्राडे और एंजल गार्ज़ा खुद को एक बड़ी हील टीम के रूप में साबित करने में सफल रहे हैं। हालांकि वो अधिकांश मौकों पर एक मैनेजर के रूप में ही ऑन-स्क्रीन नजर आई हैं और इस साल केवल 5 मैचों का हिस्सा रही हैं।
दुर्भाग्यवश इन 5 मैचों में से 4 में उन्हें हार मिली वहीं बियांका ब्लेयर के खिलाफ उनके मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। कम मैच लड़ने का ये अर्थ नहीं है कि वो एक अच्छी परफ़ॉर्मर नहीं हैं, वो TNA और NXT में लगातार फैंस को अपने प्रदर्शन से प्रभावित करती आई हैं।
कैरियन क्रॉस 2020 में WWE में नहीं हारे एक भी मैच
फरवरी 2020 के WWE बैकस्टेज शो के एक एपिसोड में इस बात की पुष्टि की गई थी कि कैरियन क्रॉस ने WWE के साथ डील साइन कर ली है। वो NXT में अपनी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड के स्कार्लेट के साथ एंट्री लेते हैं।
साल 2020 में अभी तक क्रॉस 7 मैचों का हिस्सा रहे हैं और अभी तक अनडिफेटेड रहे हैं। इस दौरान वो NXT टेकओवर: XXX में कीथ ली को हराकर NXT चैंपियन भी बने। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उन्हें चोट के कारण अपना टाइटल छोड़ना पड़ा है।
स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर ने नहीं जीता कोई मैच
स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर को मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग वर्ल्ड की बेस्ट टैग टीमों में जगह दी जाती है। दुर्भाग्यवश WWE में खुद को मिलने वाली स्टोरीलाइंस से वो खुश नहीं थे इसलिए अप्रैल 2020 में कंपनी ने उन्हें रिलीज़ करने का निर्णय लिया था।
अब AEW में जा चुके डॉसन और वाइल्डर ने 2020 में कुल 13 मैच लड़े लेकिन इनमें से एक में भी उन्हें जीत नसीब नहीं हो सकी।
जिंदर महल: 2020 में अभी तक नहीं हारे कोई मैच
एक समय था जब जिंदर महल 3MB में ड्रू मैकइंटायर और हीथ स्लेटर के पार्टनर हुआ करते थे। कुछ खास सफलता ना मिलने के कारण 2014 में WWE ने उन्हें रिलीज़ किया था। उसके बाद उन्होंने अपनी स्किल्स और फ़िजिक में गज़ब का सुधार किया और 2016 में WWE में धमाकेदार अंदाज में वापसी की थी।
इस कड़ी मेहनत का ही नतीजा था कि बैकलैश 2017 में रैंडी ऑर्टन को हराकर जिंदर WWE चैंपियन बने। वो एजे स्टाइल्स के हाथों टाइटल गंवाने से पहले करीब 6 महीनों तक वर्ल्ड चैंपियन रहे। उसके कुछ समय बाद ही यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बेल्ट भी उन्होंने अपने नाम की थी।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स को उन्होंने पीटा को रेसलर्स नहीं थे
चोट के कारण उन्हें कई महीनों तक बाहर भी रहना पड़ा और अप्रैल 2020 में रॉ में उनकी वापसी हुई थी। दुर्भाग्यवश एक बार फिर चोट के कारण अब वो बाहर हो गए हैं। इस साल अभी तक 3 मैचों का हिस्सा रह चुके जिंदर को किसी मैच में हार नहीं मिली है।