रोमन रेंस WWE के सबसे अहम स्टार्स में से एक है। इस समय वे WWE से बाहर है। दरअसल, वे रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे जहां उनका सामना गोल्डबर्ग से होने वाला था। वायरस के चलते रेंस ने अपना नाम वापस ले लिया था।
इसका बड़ा कारण यह था कि उन्हें पहले ल्यूकीमिया हो गया था और इस वजह से उनका इम्यून सिस्टम काफी कम है। इस वजह से उन्हें इस वायरस से संक्रमित होने के ज्यादा चांस थे। द बिग डॉग ने नाम वापस लेकर अच्छा काम किया है क्योंकि स्वास्थ्य ज्यादा जरूरी है।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के दुश्मनों ने मिलकर बनाई टैग टीम, जल्द बन सकते है चैंपियन
अगले कुछ महीनों में रोमन वापसी कर सकते हैं। फैंस चाहेंगे कि वे पूरी तरह फिट रहे और फिर शानदार तरीके से अपना रिटर्न करे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 चीज़ों के बारे में जो रोमन रेंस WWE में वापसी के बाद कर सकते हैं।
#3 यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में जुड़ना
गोल्डबर्ग के खिलाफ रेसलमेनिया में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस की जगह ली थी। इसके साथ ही वे यूनिवर्सल टाइटल जीतने और गोल्डबर्ग को हराने में भी सफल रहे थे। अब WWE उन्हें लंबे समय तक चैंपियन बना सकता है।
ऐसे में जब महीनों बाद रोमन रेंस वापसी करेंगे तो वे सीधा यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन को चैलेंज कर सकते हैं। इसका बड़ा कारण ये है कि उन्हें अपना मैच नहीं मिला और इस वजह से रोमन रेंस को ये नई दुश्मनी मिल सकती है। प्रशंसक इन बड़े स्टार्स को यूनिवर्सल टाइटल के लिए भिड़ते हुए देखना काफी ज्यादा पसंद करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2 नई फैक्शन बनाना
कुछ महीनों पहले सैथ रॉलिंस को काफी ज्यादा हेट मिल रही थी। इस वजह से उन्हें अपने करियर को बचाने के लिए हील बनना पड़ा और कुछ स्टार्स को अपने साथ जोड़कर फैक्शन को तैयार करना पड़ा।
रोमन रेंस को भी खराब रिएक्शन मिल रहा है। ऐसे में वह कुछ अलग चीज़ कर सकते हैं। वे लोअर कार्ड के स्टार्स को अपने साथ जोड़कर उनकी मदद कर सकते हैं। वे हील टर्न के बिना ही फैक्शन बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Wrestlemania इतिहास के 10 सबसे छोटे 'मेन इवेंट्स' जो पलक झपकते ही खत्म हो गए
#1 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैमी को चैलेंज करना
रोमन रेंस कुछ सालों पहले मिड-कार्ड चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे थे। इस वजह से उस समय WWE का मिड कार्ड डिवीज़न ताकतवर नजर आ रहा था। इस समय WWE को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को फिर महत्वपूर्ण बनाने के लिए अहम चीज़े करनी होगी।
ऐसे में रोमन रेंस हील स्टार सैमी जेन को वापसी करने के बाद चैलेंज कर सकते हैं। इसके कई फायदे हैं, रोमन रेंस को टाइटल मिल जाएगी और उन्हें दर्शकों द्वारा बू भी नहीं मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- आज के समय में कौन है WWE के स्टोन कोल्ड और ट्रिपल एच?