हर एक प्रोफेशनल रेसलिंग फैन को रेसलमेनिया पीपीवी काफी ज्यादा पसंद है। हर साल WWE द्वारा इस बड़े इवेंट को आयोजित किया जाता है और इस साल भी कंपनी ने इस शो को बुक किया था। रेसलमेनिया 36 दो दिन की रही थी और कुल 2 मेन इवेंट हुए थे।
एजे स्टाइल्स और अंडरटेकर के बीच बोनयार्ड मैच हुआ था जहां टेकर को जीत मिली थी। इसके अलावा दूसरे दिन मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हुआ था और यहां जीत के साथ ड्रू नए चैंपियन बन गए। WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ ये मेन इवेंट काफी ज्यादा छोटा था।
ये भी पढ़ें- 5 कारण क्यों मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 36 मैच में हराकर WWE चैंपियनशिप जीती
ये पहला मौका नहीं है जब रेसलमेनिया पीपीवी के मेन इवेंट छोटे रहे हैं। इससे पहले भी कई सारे मेन इवेंट्स छोटे रहे हैं। असल में रेसलमेनिया जैसे बड़े पीपीवी के मेन इवेंट्स 20 से 25 मिनट के होने चाहिए लेकिन हर बार ये चीज़ संभव नहीं हुई। इसलिए हम बात करने वाले हैं रेसलमेनिया के इतिहास के 10 सबसे छोटे मेन इवेंट्स के बारे में।
#10 रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर (रेसलमेनिया 34)
रोमन रेंस ने रेसलमेनिया 34 में एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतने के बाद द बीस्ट को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मेन इवेंट में चैलेंज किया था। ये दूसरा मौका था जब ये दोनों स्टार्स के बीच रेसलमेनिया में मैच हुआ था।
यूनिवर्सल टाइटल के लिए हुआ ये मैच कुल 15 मिनट और 55 सेकंड तक चला। मैच में ज्यादातर फिनिशर्स का ही उपयोग हुआ था। खैर, ब्रॉक लैसनर ने इस मैच में अपनी टाइटल को रिटेन किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं