रेसलमेनिया 36 कई सारे सुपरस्टार्स के लिए यादगार रहेगी क्योंकि स्टार्स को अपने करियर के अहम पल इस पीपीवी में मिले। ऐज ने 9 सालों बाद रेसलमेनिया में वापसी की और जीत दर्ज की। ओटिस को मैंडी मिल गयी। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पहली बार यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया।
ये सारे पल सुपरस्टार्स और रेसलर्स दोनों के लिए यादगार रहेंगे लेकिन ड्रू मैकइंटायर के लिए रेसलमेनिया 36 सबसे ज्यादा खास रही है क्योंकि सालों के इंतजार के बाद आखिर वे WWE चैंपियन बनने में सफल रहे। 2014 में उन्हें WWE से रिलीज कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania 36: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने पहले दिन काफी निराश किया
इसके बाद ज्यादा मेहनत करके उन्होंने सुधार किया और अब वे कंपनी के टॉप स्टार है। खैर उम्मीद करते हैं कि वे लंबे समय तक चैंपियन बने रहे। इस दौरान उनका सामना कई स्टार्स के साथ हो सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो रेसलमेनिया 36 के बाद ड्रू मैकइंटायर का सामना कर सकते हैं।
#5 एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक को पिछले एक साल से बड़ा स्टार बनाने की कोशिश हो रही है लेकिन WWE उन्हें किसी बड़े स्टार के साथ बुक नहीं कर रहा। वे लगातार लोकल स्टार्स के साथ लड़ रहे हैं और पीपीवी में भी उन्हें टॉप स्टार्स के खिलाफ मैच नहीं मिल रहा।
रेसलमेनिया 36 के बाद WWE उन्हें मिड-कार्ड से निकलकर टॉप स्टोरीलाइन में डाल सकता है। ड्रू अभी चैंपियन बने हैं और उन्हें एक ऐसे प्रतिद्वंदी की जरूरत है जो उन्हें तगड़ी फाइट दे सके। ब्लैक इस दौरान अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं और इसके साथ ही उन्हें चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका भी मिल जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच अबतक WWE में कोई मैच नहीं हुआ है। दर्शक ये मैच देखना पसंद करेंगे क्योंकि दोनों स्टार्स को TNA/इम्पैक्ट रेसलिंग से ही सफलता मिली थी।
यह दोनों स्टार्स रिंग में काफी अच्छा काम करते हैं। हर एक रेसलिंग प्रशंसक जरूर चाहेगा कि एजे स्टाइल्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच हो। रॉ में उनका सामना जरूर हुआ था लेकिन उस दौरान रैंडी ऑर्टन भी मैच का हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: पहले दिन के 3 तगड़े मुकाबले जो फैंस को सालों तक याद रहेंगे
#3 एंड्राडे
एंड्राडे इस समय US चैंपियन है और बतौर चैंपियन उन्होंने अबतक निराश नहीं किया है। वे रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं थे और आते ही वे बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं और ड्रू के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं।
इससे एंड्राडे को वर्ल्ड टाइटल के लिए मौका मिल जाएगा और साथ ही आने वाले समय में चैंपियन vs चैंपियन मैच भी संभव हो पाएगा। फैंस को रॉ की दो सिंगल्स टाइटल के लिए मैच देखने में रुचि रहेगी।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 3 खराब निर्णय जो WWE ने पहले दिन के दौरान लिए
#2 सैथ रॉलिंस
ड्रू मैकइंटायर के पास रेसलमेनिया 36 के बाद सैथ रॉलिंस से अच्छा कोई प्रतिद्वंदी नहीं हो सकता। सैथ रॉलिंस इस समय काफी बड़े हील है वहीं ड्रू पसंदीदा फेस बन चुके हैं। ऐसे में दोनों का मैच संभव है।
सैथ रॉलिंस के साथी इस समय बाहर है और वे कुछ महीनों तक रॉ में नजर नहीं आएंगे। ऐसे में WWE को रॉलिंस के लिए उस समय तक एक अच्छी स्टोरीलाइन की जरूरत होगी।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 3 मुकाबले जो फैंस की उम्मीदों से काफी बेहतर साबित हुए
#1 रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन और ड्रू के बीच रॉ के एक एपिसोड में मैच हुआ था और यहां OC की इंटरफेरेंस हुई थी और इस वजह से मुकाबले का नतीजा नहीं निकला था। इसके बावजूद "द वाईपर" ने ड्रू पर मैच के बाद RKO से अटैक किया था।
इसके बाद से इस बड़े मैच को फैंस किसी अच्छे पीपीवी में देखना चाहते हैं। इस समय WWE के पास मैच बुक करने का सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि रैंडी रॉ के सबसे बड़े हील है वहीं सबसे बड़े फेस है।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 फेमस सुपरस्टार्स जिनकी कमी शो के दौरान महसूस हुई