रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच हैल इन ए सैल में मैच होने वाला है। दरअसल, दोनों बड़े सुपरस्टार्स का सामना क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मैच में कई सारे दिग्गजों की इंटरफेरेंस देखने को मिली थी। मुकाबले के दौरान बिग शो, क्रिश्चियन, शॉन माइकल्स और रिक फ्लेयर ने दखल दी थी।ये सुपरस्टार्स द वाईपर की हार का बड़ा कारण बन गए थे। ऑर्टन इससे काफी ज्यादा नाराज थे और Raw के अगले ही एपिसोड में उन्होंने सारे ही दिग्गजों पर बुरी तरह हमला करके बदला ले लिया। ऑर्टन ने साबित कर दिया कि वो इस समय भी WWE के लैजेंड किलर है। ऑर्टन ने पहले इन सभी WWE सुपरस्टार्स पर हमला किया था।#WWEChampion @DMcIntyreWWE and @RandyOrton will step inside #HellInACell to settle their score in less than three weeks at WWE #HIAC! https://t.co/0jS9YzWTaE pic.twitter.com/JqaUeOSDah— WWE (@WWE) October 6, 2020ये भी पढ़ें:- 2020 के 5 यादगार लम्हे जिन्हें देख WWE फैंस हैरान रह गएउन्होंने क्लैश ऑफ चैंपियंस में अपना बदला ले लिया। अब एक बार फिर रैंडी ऑर्टन ने सारे दिग्गजों पर हमला किया है। ऐसे में वो फिर बदला लेना चाहेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 तरीकों के बारे में जिनसे सारे दिग्गज रैंडी ऑर्टन से बदला ले सकते हैं।3- रैंडी ऑर्टन पर WWE हैल इन ए सैल के पहले Raw के एपिसोड में हमला करकेHe took out some Legends, and he liked it.#WWERaw @RandyOrton pic.twitter.com/2LoHhaKqc3— WWE Universe (@WWEUniverse) October 6, 2020रैंडी ऑर्टन के पास हैल इन ए सैल में WWE चैंपियन बनने का अंतिम मौका होगा। ऐसे में वो पूरी तैयारी में होंगे। WWE दिग्गज यहां उनसे बदला ले सकते हैं।वो पीपीवी से पहले Raw के एपिसोड में ऑर्टन पर उसी तरह हमला कर सकते हैं, जिस तरह द वाईपर ने उनपर हमला किया था। इससे ऑर्टन कमजोर पड़ सकते हैं और वो अपनी हार का कारण फिर दिग्गजों को बता सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने विलन नहीं बनने दिया, 1 जिसके लिए वो न चाहते हुए भी तैयार हो गए