WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए
अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए

WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania) इवेंट को काफी अच्छी तरह से पूरा किया और अब चूँकि उस शो के बाद दो और सप्ताह बीत चुके हैं तो अब इस बात की उम्मीद है कि कंपनी अपने काम में कुछ बदलाव लाएगी ताकि फैंस साप्ताहिक टीवी को देखने के लिए एक्साइटेड हो सकें और उनकी रेटिंग्स अच्छी हो सकें।

Ad

ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए

इस प्रयास में कुछ बदलाव किए गए जबकि कुछ अन्य के बारे में खबरें बाहर आ रही हैं। इन खबरों को अभी अफवाह ही कहा जा सकता है क्योंकि जबतक ये खबरें हकीकत बनकर टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाई देती हैं तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है। इसको ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते की उन अफवाहों पर जो रेसलिंग जगत से आईं।

ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो लंबे समय तक WWE चैंपियन रहे हैं

#5 अफवाह सच होनी चाहिए: WWE ब्रॉक लैसनर के अगले विरोधी को तैयार कर रही है

ब्रॉक लैसनर के अगले विरोधी को तैयार कर रही है
ब्रॉक लैसनर के अगले विरोधी को तैयार कर रही है

बॉबी लैश्ले अब WWE चैंपियन हैं और जब वो 2018 में वापस आए थे तो उन्होंने ये बात कही थी कि वो ब्रॉक लैसनर से एक मैच लड़ना चाहते हैं। ब्रॉक पिछले साल से WWE रिंग में नजर नहीं आए हैं लेकिन चूँकि अब वो UFC में वापसी नहीं करने वाले हैं तो WWE उनकी वापसी के लिए एक कहानी तैयार कर रही है।

Ad

इसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ब्रॉक के आने से SummerSlam 2021 में इन दोनों के बीच एक लड़ाई देखने को मिल सकती है। ये लड़ाई काफी दिलचस्प होगी क्योंकि ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच में एक मैच होना सबकी ड्रीम लिस्ट में शामिल है। इसका नतीजा क्या होगा ये देखने वाली बात होगी।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो यूनिवर्सल चैंपियन और 2 जो WWE चैंपियन नहीं बन सके हैं

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Ad

#4 अफवाह गलत होनी चाहिए: डेनियल ब्रायन WWE कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने पर दूसरे प्रोमोशन के साथ जुड़ना चाहते हैं

दूसरे प्रोमोशन के साथ जुड़ना चाहते है
दूसरे प्रोमोशन के साथ जुड़ना चाहते है

डेनियल ब्रायन ने WrestleMania 37 में परफॉर्म किया और उसके बाद ये जानकारी बाहर आई कि उनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है। इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि वो किसी अन्य प्रोमोशन के साथ जुड़ने का मन बना रहे हैं ताकि वो अन्य जगहों पर भी काम कर सकें। अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Ad

ऐसा कई बार होता है कि रेसलर्स कॉन्ट्रैक्ट के अंत होने पर ऐसी बातें करते हैं। इससे उन्हें WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट निगोशिएट करने में मदद मिलती है। उम्मीद है ये भी उसी तरह का एक प्रयास हो क्योंकि अगर डेनियल ब्रायन WWE को छोड़कर जाते हैं तो ये प्रोमोशन के लिए बेहद बुरा होगा।

#3 अफवाह सच होनी चाहिए: WWE ने मिकी जेम्स के साथ हुए बर्ताव के बाद एक एम्प्लॉई को बाहर किया

बर्ताव के बाद एक एम्प्लॉई को बाहर किया
बर्ताव के बाद एक एम्प्लॉई को बाहर किया

मिकी जेम्स रेसलिंग जगत में एक बड़ा नाम हैं और उन्होंने महिला रेसलिंग को एक बड़ी पहचान दिलाई है। इसके बाद उनके साथ जो हुआ वो बेहद दुखद एवं शर्मनाक था। दरअसल मिकी जेम्स अपने रेसलिंग करियर में दूसरी बार WWE के द्वारा रिलीज की गई थीं लेकिन उसके बाद उनकी चीजें जिस तरह से उनतक पहुँची वो WWE को एक बुरी स्थिति में खड़ा कर देता है।

Ad

स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच ने इस बर्ताव के लिए माफी मांगी और मिकी के साथ साथ दुनिया को ये जानकारी दी कि जिस इंसान के कारण उनके साथ ऐसा सलूक हुआ उसे कंपनी ने रिलीज कर दिया है। ये स्थिति होनी ही नहीं चाहिए थी पर शायद इससे WWE को सबक तो मिल गया होगा।

#2 अफवाह गलत होनी चाहिए: मिया यिम को SmackDown का हिस्सा बनाया जा रहा है

मिया यिम को SmackDown का हिस्सा बनाया जा रहा है
मिया यिम को SmackDown का हिस्सा बनाया जा रहा है

मिया यिम वो महिला रेसलर हैं जिन्हें रेट्रिब्यूशन ग्रुप के साथ मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया था और वो Raw रोस्टर का हिस्सा थीं। इसके बाद ग्रुप खत्म हो गया और सभी रेसलर्स अपने तरीके से काम करने लगे। मिया उस समय कोविड के कारण रिंग से दूर हो गई थीं पर अब खबरें आ रही हैं कि उन्हें SmackDown का हिस्सा बनाया गया है।

Ad

ये खबर सच नहीं होनी चाहिए क्योंकि Raw को सिंगल्स सुपरस्टार्स की जरूरत है जो आगे चलकर विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंजर के तौर पर काम कर सकें। मिया में वो हुनर है और अगर उन्हें SmackDown का हिस्सा बना दिया जाएगा तो उससे Raw की महिला रेसलिंग डिवीजन को खासा नुकसान होगा।

#1 अफवाह सच होनी चाहिए: डेनियल ब्रायन के बाद रोमन रेंस के लिए कंपनी के प्लान

रोमन रेंस के लिए कंपनी के प्लान
रोमन रेंस के लिए कंपनी के प्लान

डेनियल ब्रायन और सिजेरो रिंग में एक साथ थे जब रोमन रेंस ने स्विस सुपरमैन की जगह यस मूवमेंट के लीडर को अपने टाइटल के लिए अगला विरोधी चुना। ये मैच इस हफ्ते शो में होगा और ऐसी उम्मीद है कि उस मैच की मदद से डेनियल ब्रायन रिंग से दूर कर दिए जाएंगे जिसके बाद असली कहानी की शुरुआत होगी।

ऐसा नहीं था कि WWE सिजेरो को मौका नहीं देना चाहती थी, पर वो इसके लिए एक अच्छे बिल्डअप का प्रयास कर रही थी। डेनियल ब्रायन के जाने के बाद सिजेरो ही रोमन रेंस के अगले विरोधी होंगे। अब वो मैच जीतें या हारें लेकिन एक बात तय है कि फैंस को एक्शन और एंटरटेनमेंट प्राप्त होने वाला है।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications