WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania) इवेंट को काफी अच्छी तरह से पूरा किया और अब चूँकि उस शो के बाद दो और सप्ताह बीत चुके हैं तो अब इस बात की उम्मीद है कि कंपनी अपने काम में कुछ बदलाव लाएगी ताकि फैंस साप्ताहिक टीवी को देखने के लिए एक्साइटेड हो सकें और उनकी रेटिंग्स अच्छी हो सकें।ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिएइस प्रयास में कुछ बदलाव किए गए जबकि कुछ अन्य के बारे में खबरें बाहर आ रही हैं। इन खबरों को अभी अफवाह ही कहा जा सकता है क्योंकि जबतक ये खबरें हकीकत बनकर टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाई देती हैं तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है। इसको ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते की उन अफवाहों पर जो रेसलिंग जगत से आईं।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो लंबे समय तक WWE चैंपियन रहे हैं#5 अफवाह सच होनी चाहिए: WWE ब्रॉक लैसनर के अगले विरोधी को तैयार कर रही हैब्रॉक लैसनर के अगले विरोधी को तैयार कर रही हैबॉबी लैश्ले अब WWE चैंपियन हैं और जब वो 2018 में वापस आए थे तो उन्होंने ये बात कही थी कि वो ब्रॉक लैसनर से एक मैच लड़ना चाहते हैं। ब्रॉक पिछले साल से WWE रिंग में नजर नहीं आए हैं लेकिन चूँकि अब वो UFC में वापसी नहीं करने वाले हैं तो WWE उनकी वापसी के लिए एक कहानी तैयार कर रही है।इसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ब्रॉक के आने से SummerSlam 2021 में इन दोनों के बीच एक लड़ाई देखने को मिल सकती है। ये लड़ाई काफी दिलचस्प होगी क्योंकि ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच में एक मैच होना सबकी ड्रीम लिस्ट में शामिल है। इसका नतीजा क्या होगा ये देखने वाली बात होगी।The CHO (Chief Hurt Officer) of The Hurt Business, Bobby Lashley with MVP...VS...Brock Lesnar with Paul Heyman https://t.co/0I4xez4cgf— MVP (@The305MVP) January 18, 2021ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो यूनिवर्सल चैंपियन और 2 जो WWE चैंपियन नहीं बन सके हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।