4 बड़ी गलतियां जो WWE को Money in the Bank पीपीवी में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

WWE Money in the Bank 2021
WWE Money in the Bank 2021

WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 पीपीवी की तैयारियां अब पूरी हो चुकी हैं, जिसके मैच कार्ड में कुल 6 मुकाबलों को जगह मिली है। वहीं प्री शो में रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो, द उसोज़ (The Usos) के खिलाफ स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करने की कोशिश करेंगे।

कार्ड में MITB लैडर मैचों के अलावा 4 अन्य चैंपियनशिप मैचों को भी जगह मिली है। जिनमें रोमन रेंस (Roman Reigns), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और एजे स्टाइल्स-ओमोस क्रमशः यूनिवर्सल टाइटल, WWE चैंपियनशिप, Raw विमेंस टाइटल और Raw टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करने का प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिनके इस साल MITB मैच जीतने की संभावना बहुत कम है

Money in the Bank 2021 लाइव क्राउड के वापस आने के बाद पहला पीपीवी है, जिसे WWE सभी के लिए जरूर यादगार बनाना चाहेगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों के बारे में आपको बताएंगे, जो WWE को Money in the Bank पीपीवी में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो Money in the Bank 2021 में हो सकती हैं

WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और कोफी किंग्सटन की स्टोरीलाइन का जारी रहना

कोफी किंग्सटन vs बॉबी लैश्ले
कोफी किंग्सटन vs बॉबी लैश्ले

ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से बाहर होने के बाद कोफी किंग्सटन के रूप में बॉबी लैश्ले को नया चैलेंजर मिला है। अब Money in the Bank पीपीवी में लैश्ले को द न्यू डे के मेंबर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना होगा। लेकिन अब सवाल खड़ा होता है कि क्या Money in the Bank के बाद भी लैश्ले vs कोफी फ्यूड जारी रहनी चाहिए।

लाइव क्राउड के रिटर्न के बाद WWE में कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी तय है। वहीं Fightful Select की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले हफ्ते Raw में वापसी कर गोल्डबर्ग Summerslam में लैश्ले के खिलाफ मैच की नींव रख सकते हैं। वहीं इन दिनों ब्रॉक लैसनर की वापसी के भी संकेत मिलते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी वापसी जो Money in the Bank 2021 में देखने को मिल सकती हैं

जाहिर तौर पर WWE ने लैश्ले के लिए बड़े प्लान तैयार किए हुए हैं, इसलिए Money in the Bank के बाद भी कोफी vs लैश्ले स्टोरीलाइन का जारी रहना कंपनी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

किसी बड़े सुपरस्टार की वापसी ना होना

बैकी लिंच
बैकी लिंच

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि लाइव क्राउड के रिटर्न के बाद WWE कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी करवा सकती है, जिससे कंपनी अच्छी रेटिंग्स बटोर सके। पिछले कुछ दिनों में बैकी लिंच, जॉन सीना, गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर और साशा बैंक्स की वापसी चर्चा का विषय बनी रही है।

अगले महीने Summerslam को ध्यान में रखते हुए WWE को Money in the Bank 2021 में कुछ बड़े सुपरस्टार्स की वापसी जरूर करवानी चाहिए। लाइव क्राउड के रिटर्न के बाद WWE का पहला पीपीवी जितना धमाकेदार होगा, Summerslam के प्रति भी लोग उतनी ही दिलचस्पी दिखाएंगे।

लिव मॉर्गन का ब्रीफ़केस ना जीतना

लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन

लिव मॉर्गन उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनके लिए पिछले कुछ हफ्ते शानदार रहे हैं। WWE द्वारा रूबी रायट को रिलीज़ किए जाने के बाद मॉर्गन को पुश मिलना शुरू हुआ। इसी पुश का नतीजा है कि मॉर्गन को विमेंस MITB लैडर मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

उनकी विनिंग स्ट्रीक अब 3 मैचों की हो गई है और खास बात ये भी है कि काफी संख्या में फैंस भी उन्हें जीतते देखना चाहते हैं। मॉर्गन को अगर अब जीत नहीं मिली, तो उनके लिए भविष्य में चैंपियनशिप तक पहुंचने की राह बहुत कठिन हो सकती है, इसलिए WWE को उन्हें ब्रीफ़केस जीत के लिए जरूर बुक करना चाहिए।

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस का दखल ना होना

ऐज और सैथ रॉलिंस
ऐज और सैथ रॉलिंस

Money in the Bank 2021 में ऐज और रोमन रेंस के रूप में 2 दिग्गज सुपरस्टार्स आमने-सामने होंगे और इस मैच में WWE यूनिवर्सल टाइटल भी दांव पर लगा होगा। मगर इस समय सैथ रॉलिंस vs ऐज फ्यूड भी दिलचस्प दिशा में आगे बढ़ रही है और Summerslam में दोनों की भिड़ंत की संभावनाएं काफी अधिक हैं।

दोनों लगातार एक-दूसरे पर तंज कसते रहे हैं और Money in the Bank पीपीवी के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रॉलिंस के दखल के साथ ही Summerslam में उनका ऐज के खिलाफ मैच करीब-करीब तय हो जाएगा। दूसरी ओर रोमन रेंस और जॉन सीना की Summerslam में संभावित भिड़ंत भी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications