WWE का हर शो किसी ना किसी प्रकार के सवाल छोड़कर जाता है जिसके कारण अगले शो को देखने की इच्छा और उत्सुकता बनी रहती है। ये वो तरीका है जिसका इस्तेमाल करके कंपनी ने अपने सभी शोज को आगे बढ़ाया है और इस हफ्ते के शो भी कंपनी के इस तरीके से अछूते नहीं थे।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है
Raw में जहाँ रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही तो वहीं लिली का किरदार लोगों को उत्सुकता से भर गया। रोमन रेंस ने जिमी उसो की वापसी के बारे में बताया जबकि सिजेरो ने WrestleMania Backlash में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक मौका प्राप्त कर लिया। इस हफ्ते कुछ सवाल खड़े हुए जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
#4 क्या WWE को इस नॉन टाइटल मैच को करना चाहिए था?
जब आप एक मैच WrestleMania Backlash में करने वाले हैं और उस मैच को जीतने के दो सबसे अधिक संभावित रेसलर्स अगर शो से पहले ही अपने हुनर को एक मैच में दिखा देंगे तो उससे शो को लेकर एक्साइटमेंट नहीं बचेगा। इस बात में दोराय नहीं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच में दखल देंगे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर WWE SmackDown Raw से बेहतर हो गया है
अगर WWE चाहती तो इस मैच की जगह कुछ अच्छे सेगमेंट कर सकती थी जिससे इस मैच को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ जाता जो कहानी और किरदार दोनों के हिसाब से अच्छा रहता। ऐसा नहीं है कि इन दोनों में से कोई भी कमतर है या वो माइक पर अच्छा काम नहीं कर पाता है। इस स्थिति में एक मैच की क्या जरूरत थी?
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है
#3 क्या सोन्या डेविल जल्द ही रिंग में एंट्री करने वाली हैं?
सोन्या डेविल पिछले कुछ समय से रिंग में नहीं बल्कि रिंग के बाहर एक ऑफिशियल के तौर पर काम कर रही हैं। इनका काम दो हफ्ते पहले तक कुछ खास प्रभाव नहीं रखता था लेकिन पिछले हफ्ते इन्होने शार्लेट फ्लेयर पर लगे सस्पेंशन को हटा दिया और इस हफ्ते इन्होंने शार्लेट को WrestleMania Backlash में होने वाले Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बना दिया।
इस बदलाव का कारण कहीं ये तो नहीं कि WWE सोन्या को रिंग में लाना चाहती हो और इसके लिए शार्लेट एक जरिया हों। क्या ये एक ऐसा तरीका है जिससे सोन्या डेविल को Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका समय से पहले मिल जाएगा? इस कहानी के पीछे WWE की मंशा क्या है वो आनेवाले समय में साफ हो जाएगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#2 क्या रैंडी ऑर्टन का इस्तेमाल करके Raw टैग टीम डिवीजन को बेहतर किया जाएगा?
WrestleMania 37 में एजे स्टाइल्स और ओमोस ने Raw टैग टीम टाइटल अपने नाम किए थे। उसके बाद वो उसे सिर्फ एक बार ही डिफेंड कर पाए हैं। इस समय Raw में मैट रिडल और रैंडी ऑर्टन की टैग टीम भी अच्छा काम कर रही है। क्या वो इस टाइटल के लिए अगले चैलेंजर होंगे?
चूँकि एजे स्टाइल्स पहली बार WWE Raw टैग टीम चैंपियन बने हैं तो उन्हें किसी ऐसे रेसलर की मदद चाहिए होगी जो इस डिवीजन में अनुभव रखता हो। रैंडी ऑर्टन कई बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं और उनके पास काफी अनुभव है तो उनकी मदद से WWE इस डिवीजन को फिर से बेहतर करने का प्रयास कर रही है।
#1 क्या जिमी अपनी बातों से जे उसो को रोमन रेंस से दूर ले जा सकेंगे?
भाइयों के बीच हो रही इस कहानी में कई प्रकार की भावनाएं एक साथ काम कर रही हैं। एक तरफ जहाँ जिमी अपने भाई की तरह रोमन रेंस से कोई भी आर्डर लेने को तैयार नहीं हैं तो वहीं उनके काम के कारण सैथ रॉलिंस को मैच हारना पड़ा जिसकी वजह से वो जिमी से खासे नाराज हैं।
ऐसी स्थिति में ये देखना दिलचस्प होगा कि जिमी अपने भाई जे उसो को रोमन रेंस से किस तरह दूर ले जा सकेंगे। ये कहानी काफी मजेदार हो सकती है क्योंकि इसमें कुछ अच्छे सेगमेंट और कुछ व्यक्तिगत बातें जोड़ी जा सकती हैं जो इसे और अच्छा बना देंगी। क्या इस कहानी में कुछ लेजेंड्स की एंट्री होगी?