ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स में से एक रहे हैं। उन चुनिंदा WWE सुपरस्टार्स में से एक भी रहे जिन्हें MMA में भी सफलता मिली।
द बीस्ट साल 2002 से शुरू हुए अपने WWE करियर में कई दिग्गज सुपरस्टार्स और युवा सुपरस्टार्स के खिलाफ भी ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा बन चुके हैं। लैसनर हमेशा से विंस मैकमैहन(Vince Mcmahon) की कंपनी के लिए व्यूअरशिप के मामले में फायदे का सौदा साबित होते आए हैं।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें उनके रिटायर होने तक पुश मिलता रहेगा
लेकिन इस समय परिस्थिति थोड़ी अलग है, क्योंकि ब्रॉक लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है। वहीं इस बारे में अभी जानकारी नहीं आई है कि वो वापसी करेंगे भी या नहीं।
एक समय पर उनकी एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार कहकर आलोचना करने वाले लोग भी जरूर लैसनर को वापस WWE रिंग में परफ़ॉर्म करते देखने के इच्छुक होंगे।
इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं, जिनके साथ ब्रॉक लैसनर के मैच को पूरी दुनिया देखना चाहती है।
ये भी पढ़ें: 3 मौके जब ब्रॉक लैसनर 3 मिनट से भी कम समय में बुरी तरह मैच हार गए
कीथ ली और ब्रॉक लैसनर पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं
कीथ ली को WWE मेन रोस्टर का फुल-टाइम मेंबर बने एक साल भी नहीं हुआ है। लेकिन कुछ ही समय में अपनी बेहतरीन इन रिंग स्किल्स की मदद से वो सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं।
ब्रॉक लैसनर से उनका सामना किसी सिंगल्स मैच में नहीं बल्कि 2020 मेंस Royal Rumble मैच में हुआ था। लैसनर नंबर-1 पर एंट्री लेने के बाद लगातार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं
इस बीच नंबर-13 पर कीथ ली की एंट्री हुई, दोनों का फेस-ऑफ ही दर्शा रहा था कि इनका सिंगल्स मैच कितना धमाकेदार हो सकता है। दुर्भाग्यवश फैंस को अभी तक इनके बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को नहीं मिला है। लेकिन अब ये तभी संभव है जब ब्रॉक WWE में वापसी करें।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
रिडल
रिडल अपने NXT के दिनों से ही ब्रॉक लैसनर के साथ मैच की इच्छा जाहिर करते आए हैं। यहां तक कि 'द किंग ऑफ ब्रोज़' पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन को रिटायर करने की बात भी कह चुके हैं।
लेकिन दूसरी ओर रिडल के रवैये से तंग आकर लैसनर उनके साथ कभी मैच ना लड़ने की बात कह चुके हैं। लेकिन मैचों का चुनाव लैसनर के हाथों में नहीं, विंस मैकमैहन अब तक कई असंभव सी प्रतीत होने वाली चीजों को भी WWE में करवा चुके हैं। इसलिए इस मैच का होना भी पूर्णतः संभव है।
बॉबी लैश्ले
ब्रॉक लैसनर पहले ही UFC में सफलता प्राप्त कर चुके थे। वहीं जब बॉबी लैश्ले ने भी 2010 में अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर में सफलता प्राप्त करनी शुरू की तो उनके द बीस्ट के साथ मैच के होने की मांग उठने लगी।
लैश्ले बॉडी साइज़ और वजन में भी लगभग द बीस्ट के बराबर हैं, इसलिए एक समान ताकत वाले सुपरस्टार्स की इस भिड़ंत को ड्रीम मैच का दर्जा दिया जा रहा है।
द फीन्ड
ब्रे वायट एक समय पर वायट फैमिली के लीडर और एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में भी सफलता प्राप्त कर रहे थे। लेकिन द फीन्ड के किरदार में उन्हें जो सफलता मिली है, वो शायद उन्हें अपने असली किरदार में नहीं मिल सकती थी।
ब्रॉक लैसनर vs द फीन्ड से ज्यादा फैंस इस बात को लेकर उत्साहित होंगे कि पॉल हेमन, फीन्ड के माइंड गेम्स को कैसे झेलेंगे। वहीं इन रिंग स्किल्स के मामले में लैसनर और फीन्ड की गिनती टॉप सुपरस्टार्स में की जाती है।