WWE के अगले पीपीवी बैकलैश (Backlash) को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है। कोरोना वायरस के चलते एक बार फिर WWE का यह शो बिना फैंस के लाइव होगा। 14 जून (भारत में 15 जून) को होने वाले इस पीपीवी के लिए कंपनी ने कई बड़े मुकाबले बुक किए है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में आकर बहुत बड़ी गलती कीशो में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE टाइटल डिफेंड, ऐज बनाम रैंडी ऑर्टन, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम मिज और जॉन मॉरिसन (2 ऑन 1 हैंडीकैप WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) के मुकाबले शामिल है।इस शो को हिट बनाने के लिए कंपनी वैसे तो कई चीजें कर रही है लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें है जिसे करने से WWE को बचना चाहिए, क्योंकि कुछ गलतियां शो के मज़ा को खराब कर सकती है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 गलतियों पर जो WWE को बैकलैश 2020 में नहीं करनी चाहिए।4. नाया जैक्स का बैकलैश पीपीवी में WWE रॉ विमेंस चैंपियन बननाI’m thinking I’ll give myself a belated birthday present at #WWEBacklash when I give y’all the #GreatestWrestlingMatchEver and take back MY #WWERaw Women’s Championship! 😈😘💅🏽 pic.twitter.com/Ff19fxVs5f— 🌺 (@NiaJaxWWE) May 29, 2020बैकलैश पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका बनाम नाया जैक्स का मुकाबला देखने को मिलेगा। असुका ने हाल ही में विमेंस टाइटल अपने नाम किया था ऐसे में उनका बैकलैश पीपीवी में टाइटल हारना सही नहीं होगा।ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगेअसुका के अलावा अगर कोई सुपरस्टार रॉ विमेंस टाइटल के लिए दावेदार है तो वह शायना बैजलर हैं। कंपनी को चाहिए कि वह नाया जैक्स को बैकलैश पीपीवी में चैंपियन बनाने की गलती न करे।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE में बर्बाद हो गया