WWE सर्वाइवर सीरीज 2019 को पिछले कुछ सालों का सबसे बेहतरीन पीपीवी कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा। केवल NXT के आने से ही सर्वाइवर सीरीज के प्रति फैंस की दिलचस्पी इतनी बढ़ जाएगी ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा।
वॉल्टर और ड्रू मैकइंटायर का आमना-सामना, वहीँ कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन के आने से उम्मीद जाग उठी है कि आने वाले कुछ महीनों में इन 2 हैवीवेट रेसलर्स के बीच दुश्मनी जन्म ले सकती है। सर्वाइवर सीरीज 2019 NXT के पक्ष में गई है क्योंकि रॉ और स्मैकडाउन टीमों को WWE के येलो ब्रांड के खिलाफ हार मिली है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस पे-पर-व्यू से सबसे ज्यादा फायदा NXT को ही पहुंचा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऐसे 4 NXT सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं, जिन्हें सर्वाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: सर्वाइवर सीरीज 2019 की सबसे अच्छी और बुरी बातें
#4 रिया रिप्ली
रिया रिप्ली वही नाम है जिन्होंने 5-ऑन-5 विमेंस सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में NXT विमेंस टीम को रॉ और स्मैकडाउन टीमों पर जीत दिलाई है। इससे पहले रिया ने NXT वॉरगेम्स में टीम रिप्ली को मिली टीम बैज़लर पर जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
अब सर्वाइवर सीरीज में उन्होंने मैच के आखिरी क्षणों में साशा बैंक्स को पिन कर टीम NXT को जीत दिलाई। लगातार 2 बड़ी जीत से साफ होता है कि वो जल्द ही WWE विमेंस डिवीजन की मुख्य सुपरस्टार बनने वाली है।
अपने प्रदर्शन के बलबूते जाहिर तौर पर उन्हें अब और भी अधिक फैंस का साथ मिलने वाला है जो इस 23 वर्षीय रेसलर के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#3 एडम कोल और #2 पीट डन
एडम कोल और पीट डन का मैच बिना कोई संदेह सर्वाइवर सीरीज के सबसे अच्छे मैचों में से एक रहा। हालांकि, NXT वॉरगेम्स में द अनडिस्प्यूटेड एरा को टीम सिएम्पा के खिलाफ हार मिली थी लेकिन उसकी भरपाई एडम ने सर्वाइवर सीरीज में पूरी कर दी है।
इस फाइट से पहले लगभग पूरा क्राउड़ शांत पड़ गया था लेकिन डन और एडम के बीच हुए NXT चैंपियनशिप मैच ने शांत पड़े क्राउड़ को एक बार फिर जगा दिया था। एडम कोल की लोकप्रियता पहले ही काफी अधिक है लेकिन इस एक फाइट के जरिए उन्होंने डन को भी ताकतवर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
चाहे टाइटल एक बार फिर कोल के पास चला गया हो लेकिन फैंस अब डन को भी एक बेहतरीन इन रिंग एथलीट के रूप मेन देखने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: 6 चीजें जो सर्वाइवर सीरीज में नहीं होनी चाहिए थी
#1 कीथ ली
एक ऐसा समय था जब कीथ ली, रेसलिंग छोड़ने के बारे में सोच रहे थे लेकिन सर्वाइवर सीरीज में उन्हें सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट करने से लेकर रोमन रेंस के साथ गजब की फाइट करने का भी मौका मिला। हैवीवेट होने के बावजूद उनके मूव्स दर्शाते हैं कि वो क्या कर सकने में सक्षम हैं।
कुछ रिपोर्ट्स का यह भी मानना है कि विंस मैकमैहन, कीथ ली के प्रदर्शन से काफी खुश हैं इसलिए उन्हें पुश मिलने की संभावनाएं और भी बढ़ गई हैं। आपको याद दिला दें कि एलिमिनेशन मैच में उन्होंने रोमन रेंस के 2 सुपरमैन पंच के बाद भी किक-आउट कर दिया था और इस दौरान मिल रहा क्राउड़ का रिस्पॉन्स भी एक देखने लायक लम्हा रहा।
कड़े संघर्ष के बाद अंत में रोमन रेंस के स्पीयर के आगे उन्हें घुटने टेकने ही पड़े लेकिन इस समय तक कीथ, रोमन को भी अपनी स्किल्स से इम्प्रेस कर चुके थे।
यह भी पढ़ें: रे मिस्टीरियो के खिलाफ ब्रॉक लैसनर की जीत के 5 बड़े कारण