सर्वाइवर सीरीज पीपीवी 2019 के प्रदर्शन से अधिकतर रेसलिंग फैंस खुश दिखाई दे रहे हैं और होने भी चाहिए क्योंकि लगभग सभी मुकाबले फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। AEW फुल गीयर से इसकी तुलना करना भी काफी हद तक सही है।
यह अच्छी बात है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) ने साल 2018 के मुकाबले अपने शोज़ में काफी सुधार किया है फिर चाहे वो पीपीवी हो या फिर साप्ताहिक रॉ और स्मैकडाउन शो। साथ ही विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच ने सर्वाइवर सीरीज में NXT को सबसे बड़ी टीम बनाकर ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) के सामने खुली चुनौती पेश कर दी है।
खैर अधिकतर चीजें अच्छी ही रही हैं लेकिन फिर भी इस आर्टिकल में हम सर्वाइवर सीरीज 2019 की कुछ सबसे अच्छी और बुरी बातें आपके सामने रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सर्वाइवर सीरीज में हुई 3 सबसे बड़ी गलतियां
# कीथ ली बने नए स्टार- अच्छा
वापसी के बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जो यह सोचते हैं कि रोमन रेंस अच्छे मैच लड़ने में सक्षम नहीं हैं लेकिन 5-ऑन-5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में उन्होंने अपने आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ दिया है। रोमन टीम स्मैकडाउन की जीत के बड़े स्टार साबित हुए हैं और कीथ ली के साथ उनकी फाइट को पूरे रेसलिंग यूनिवर्स से वाहवाही मिल रही है।
द बिग डॉग के अलावा कीथ ली भी अब WWE फैंस की नजरों में स्टार एथलीट बन चुके हैं, हालांकि NXT के स्टार तो वो पहले ही हैं लेकिन मेन रोस्टर में उनका बेहतरीन प्रदर्शन पहली बार देखने को मिला।
अब स्थिति साफ है कि कीथ ली को आने वाले कुछ महीनों में बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है। क्या अब ऐसा कहना गलत होगा कि वो फ्यूचर यूनिवर्सल चैंपियन हैं?
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# किक-ऑफ शो के दौरान हुई बड़ी गलती- बुरा
आपको याद दिला दें कि किक-ऑफ शो के दौरान शॉन माइकल्स ने टीम NXT के मेंबर्स एनाउंस किए थे। इस सैगमेंट की सबसे खराब बात यह रही कि जिस तरह शॉन जिस क्रम में सुपरस्टार्स का नाम ले रहे थे, टीवी स्क्रीन पर उससे उलट ही चीजें चल रही थी।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस तरह की चीजें पहले से ही तय होती हैं, इसके बावजूद ऐसी गलती का होना जाहिर तौर पर इस पूरे सैगमेंट के प्रति फैंस की दिलचस्पी को कम कर रहा था।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें द फीन्ड को हराने के लिए चुन सकते हैं विंस मैकमैहन
# एडम कोल और पीट डन का मैच: अच्छा
NXT सुपरस्टार्स को जब भी मौका मिलता है वो कभी भी उसे खाली नहीं जाने देते और ऐसा ही कुछ एडम कोल और पीट डन के मुकाबले में देखा गया। इस फाइट से पहले क्राउड लगभग शांत पड़ चुका था लेकिन इन दोनों ने खुद को मिले मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए शांत पड़े क्राउड को एक बार फिर नींद से जगा दिया था।
हालांकि एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा और रोड्रिक स्ट्रांग के बीच धमाकेदार फाइट हुई लेकिन शांत पड़ चुके क्राउड को एक बार फिर जगाने के लिए पीट डन और एडम कोल की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है।
# मेन इवेंट उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा- बुरा
इस बात में कोई संदेह नहीं कि बैकी लिंच, बेली और शायना बैज़लर के मैच का पूरा रेसलिंग यूनिवर्स बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था। पहली गलती तो यह रही कि WWE ने इस मुकाबले को मेन इवेंट बनाया था क्योंकि इतनी बेहतरीन स्टोरीलाइन के बावजूद फाइट का स्तर औसत ही रहा जिससे काफी फैंस नाराज भी दिखाई पड़े।
शायना बैज़लर की जीत भी कई मायनों में अच्छी रही लेकिन जितनी बैकी, बेली और बैज़लर से उम्मीद थी, वो उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि रोंडा राउजी इस मैच में वापसी कर सकती हैं लेकिन वह भी नहीं हुआ।
अगर रोंडा का रिटर्न हुआ होता तो शायद फैंस को फाइट के औसत स्तर को भुला पाने में आसानी होती।
यह भी पढ़ें: 6 चीजें जो सर्वाइवर सीरीज में नहीं होनी चाहिए थी
# रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक का बाहर आना- अच्छा
सर्वाइवर सीरीज 2019 का केंद्र बिंदु एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा और रोड्रिक स्ट्रांग का मैच, एडम कोल बनाम पीट डन और साथ ही ब्रॉक लैसनर बनाम रे मिस्टीरियो मैच रहे। लैसनर और मिस्टीरियो के बीच इस मैच में डोमिनिक का दखल सबसे खास पहलू रहा, अगर यह ना हुआ होता तो लैसनर बनाम मिस्टीरियो और उनके परिवार के बीच इस स्टोरीलाइन का कोई खास महत्व नहीं रह जाता।
हालांकि संभावनाएं चरम पर थीं कि केन वैलासकेज़, डोमिनिक या डियो मैडिन में से कोई एक जरूर इस मुकाबले में दखल देने वाला है और हुआ भी वैसा ही। सबसे खास बात यह रही कि रे मिस्टीरियो और डोमिनिक ने एक ही समय पर लैसनर को 619 लगाया था।
सर्वाइवर सीरीज 2019 में डोमिनिक की एंट्री अकेली सरप्राइज एंट्री रही जो इस पूरे सैगमेंट को खास बना रही थी।
यह भी पढ़ें: सर्वाइवर सीरीज में जीत के बाद रोमन रेंस ने अपनी टीम की तारीफ की
# सभी चैंपियंस ने टाइटल सफल रूप से डिफेंड किया है- बुरा
डेनियल ब्रायन और द फीन्ड के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में फाइट तो अच्छी देखने को मिली लेकिन आखिर में द फीन्ड अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे। किक-ऑफ शो में भी लियो रश ने अकीरा तोज़ावा और कलिस्टो को हराकर क्रूज़रवेट टाइटल डिफेंड किया है।
एडम कोल और पीट डन ने जरुर फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया लेकिन यहां भी टाइटल सफल रूप से डिफेंड हुआ है। वहीं इवेंट का सबसे बड़ा मैच जो ब्रॉक लैसनर और रे मिस्टीरियो के बीच लड़ा गया, उसमें डोमिनिक के दखल के बाद भी द बीस्ट को ही जीत मिली।
चारों चैंपियनशिप मुकाबलों में चैंपियंस ने टाइटल रिटेन किया है इसलिए यह एक ऐसा पहलू रहा जिससे फैंस कुछ हद तक नाराज दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: द फीन्ड के यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करने की 5 बड़ी वजह
# बैटल रॉयल में डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड की जीत- अच्छा/बुरा
बैटल रॉयल का किक-ऑफ शो में शामिल होना ही इस पूरे इवेंट की सबसे खराब बात रही, क्राउड से मिल रहे रिस्पांस से साफ पता चल रहा था कि लोग ओटिस और टकर को जीतते देखना चाहते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आखिर में डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड ने कड़े संघर्ष के बाद बैटल रॉयल अपने नाम किया।
उनकी जीत से आने वाले समय में उन्हें संभव ही द न्यू डे के खिलाफ टाइटल शॉट मिल सकता है लेकिन क्या ऐसा कहना गलत होगा कि इस जीत की ज्यादा जरुरत द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को थी। अगर द स्ट्रीट प्रॉफिट्स नहीं तो हैवी मशीनरी को भी जीत मिली होती तो भी शायद फैंस के नजरिए से यह अच्छा होता।
जिगलर और रूड पहले ही रेसलिंग यूनिवर्स का बड़ा नाम हैं इसलिए उन्हें इस जीत की ज्यादा जरुरत नहीं थी।