साल 2021 की शुरुआत के साथ ही WWE के भी नए सीजन की शुरुआत हो चली है और कुछ ही हफ्तों में Royal Rumble 2021 के रूप में कंपनी के पहले पे-पर-व्यू का आयोजन होगा। आगामी इवेंट के लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।
मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों के प्रतिभागियों के नाम सामने आने के अलावा WWE Royal Rumble 2021 के कई संभावित मैच भी सामने आने लगे हैं। अगले कुछ हफ्तों में मैच कार्ड भरा हुआ नजर आने लगेगा।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो कभी भी Royal Rumble मैच में एलिमिनेट नहीं हुए
पिछले एक साल बिना कोई संदेह स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए संघर्षपूर्ण रहा, इस बीच WWE को भी नुकसान के कारण खुद में कई बदलाव करने पड़े। वहीं कुछ बड़े सुपरस्टार्स को कंपनी ने रिलीज़ भी किया और कुछ अपने मन मुताबिक कंपनी छोड़ चुके हैं।
इसलिए आइए जानते हैं मेंस Royal Rumble 2020 मैच का हिस्सा रहे उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जो अब WWE के साथ नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया
4)एरिक रोवन को अप्रैल 2020 में WWE ने रिलीज़ किया
एरिक रोवन उन सुपरस्टार्स में से एक रहे जो पिछले एक दशक से WWE के साथ जुड़े हुए थे। उनके WWE सफर की शुरुआत साल 2011 में FCW से हुई। NXT में काम करने के बाद मेन रोस्टर में आए, जहां उन्हें वायट फैमिली के मेंबर के तौर पर काफी लोकप्रियता हासिल हुई।
उसके बाद कई सालों तक मिड-कार्ड डिविजन में बने रहे। मेंस Royal Rumble 2020 मैच में उन्होंने नंबर-3 पर एंट्री ली, लेकिन अभी उन्हें रिंग में उतरे 10 सेकेंड भी पूरे नहीं हुए थे, तभी ब्रॉक लैसनर ने उन्हें टॉप रोप के ऊपर से रिंग के बाहर धकेलकर एलिमिनेट किया।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े मौके जब WWE Royal Rumble में सुपरस्टार्स ने चैंपियनशिप जीती
अप्रैल 2020 में WWE द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद वो इंडिपेंडेंट रेसलर बन चुके हैं। हाल ही में स्वर्ग सिधार चुके आने दोस्त ल्यूक हार्पर/ब्रोडी ली के सम्मान में वो AEW में नजर आए थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।