4 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ जॉन सीना का WrestleMania में मैच होना चाहिए

WWE
WWE

जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से है। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। जॉन सीना ने 2002 में डेब्यू किया था और इसके बाद वो सालों से इस कंपनी में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ सालों से सीना फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और ऐसे में WWE में वो नजर नहीं आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane में मैच बुक करना एक गलती है

जॉन सीना हर साल WrestleMania में नजर आते हैं। वो अपने डेब्यू के बाद से ही बार WrestleMania का हिस्सा बने हैं। ऐसे में 2021 के WrestleMania पीपीवी में भी ये दिग्गज मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकता है। WWE में इस समय कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिनके खिलाफ जॉन सीना मैच लड़ सकते हैं।

4- WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन और जॉन सीना के बीच मैच?

डेनियल ब्रायन के पास कोई भी महत्वपूर्ण स्टोरीलाइन नहीं है। ऐसे में WrestleMania के लिए जॉन सीना उनके विरोधी बन सकते हैं। दरअसल, ब्रायन इस समय रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में है। साथ ही Fastlane में ब्रायन के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का मौका है लेकिन वो शायद ही इसमें सफल होंगे। इस मैच के बाद रोमन रेंस और ऐज की दुश्मनी शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस को WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिए

ऐसे में ब्रायन के लिए WrestleMania में कोई भी दुश्मन नहीं रहेगा। इसके चलते जॉन सीना के साथ WWE उनकी दुश्मनी दिखा सकता है। दोनों ही दिग्गजों के बीच पहले भी कई मैच हो चुके हैं और वो एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं। साथ ही वो अपने मैच से इस बड़े पीपीवी को खास और रोचक बनाने का दम रखते हैं। ऐसे में अगर जॉन सीना वापसी करने का प्लान बनाते हैं तो डेनियल ब्रायन उनके लिए अच्छा विकल्प रहेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

3- सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस काफी शानदार विकल्प रहेंगे। दरअसल, इस दिग्गज सुपरस्टार ने कुछ समय पहले ही वापसी की है और इस समय वो सिजेरो के साथ दुश्मनी में है। देखकर लग रहा है कि सैथ रॉलिंस और सिजेरो के बीच Fastlane में मैच हो जाएगा। इसके बाद रॉलिंस को बड़े इवेंट के लिए एक शानदार विरोधी की जरूरत होगी।

ऐसे में जॉन सीना उनके लिए शानदार विकल्प रहेंगे। सैथ रॉलिंस और जॉन सीना ने पहले भी कई सारे क्लासिक मैच दिए हैं। ये चीज़ जारी रह सकती हैं। इससे फैंस को टिकट सेलिंग में भी जरूर ही फायदा होगा। साथ ही SmackDown ब्रांड की रेटिंग्स में भी सीना की वापसी से अचानक से उछाल आ जाएगा।

2- बिग ई

बिग ई के पास इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच मौजूद है। जॉन सीना उनके लिए एक बेहतर विकल्प रह सकते हैं। जॉन सीना ने अपने करियर में कभी भी IC चैंपियनशिप को नहीं जीता है। ऐसे में कंपनी उन्हें WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में टाइटल देने का निर्णय ले सकता है। हर किसी को ये चीज़ पसंद आएगी।

बिग ई और जॉन सीना काफी बेहतर मैच दे सकते हैं। फैंस को उनकी स्टोरीलाइन भी पसंद आएगी। इसके अलावा अगर WrestleMania में बिग ई को जॉन सीना जैसे दिग्गज के खिलाफ काम करने का मौका मिलता है तो ये काफी शानदार चीज़ होगी। सभी लोगों को ये मैच पसंद आएगा।

1- एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच मैच बुक करना एक शानदार विकल्प रह सकता है। दोनों के बीच काफी लंबा इतिहास रहा है। पहले भी दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच हो चुके हैं। वो एक बार फिर अपना इतिहास दोहरा सकते हैं। एजे स्टाइल्स के पास इस समय WrestleMania के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं है।

ऐसे में जॉन सीना उनके लिए बेहतर विकल्प रह सकते हैं। स्टाइल्स ने पिछले साल WrestleMania 36 के पहले दिन में मेन इवेंट किया था। ऐसे में अगर वो इस साल कार्ड में किसी छोटे मैच का हिस्सा बनते हैं तो ये निराशाजनक चीज़ होगी। इसके बजाय WWE जॉन सीना को वापस बुलाकर उनके खिलाफ स्टाइल्स को बुक कर सकता है।

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania इतिहास के 5 शानदार और यादगार मेन इवेंट्स

Quick Links