ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है। लैसनर एक ऐसे स्टार है जो अगर किसी इवेंट में नजर आते हैं तो वो पीपीवी अपने आप सफल बन जाता है। लैसनर के आने से टिकट बिक जाती है और अगर वो रॉ के एपिसोड में आते हैं तो रेटिंग्स में भी फायदा होता है।
ब्रॉक ने हाल ही में रेसलमेनिया पीपीवी में मैच लड़ा था और वे ज्यादातर बड़े इवेंट्स में नजर आते हैं। ये बात तो तय है कि अगले कुछ शोज़ में वो नजर नहीं आएंगे और किसी बड़े इवेंट मैच लड़ेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 पीपीवी के बारे में जहां ब्रॉक लैसनर मैच लड़ने के लिए वापसी कर सकतेे हैं।
#4 समरस्लैम 2020
समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी है। हर साल इस बड़े शो में टॉप स्टार्स नजर आते हैं और लैसनर भी पिछले कुछ सालों से इस बड़े इवेंट में लगातार नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के दुश्मनों ने मिलकर बनाई टैग टीम , जल्द बन सकते है चैंपियन
समरस्लैम 2019 में उन्होंने सैथ रॉलिंस का सामना किया था। समरस्लैम अहम पीपीवी है, इस वजह से द बीस्ट समरस्लैम ने एक सिंगल्स मैच में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा वो टाइटल मैच भी लड़ सकते हैं।
#3 क्राउन ज्वेल 2020
समय-समय पर सऊदी अरब में WWE का इवेंट देखने को मिलता है। फरवरी 2020 में ही WWE ने सुपर शोडाउन इवेंट का आयोजन किया था। अब अक्टूबर के आसपास फिर इवेंट देखने को मिलेगा।
ब्रॉक लैसनर को इस बड़े इवेंट से काफी ज्यादा पैसा मिलता है। इस वजह से आने वाले कुछ समय में WWE के क्राउन ज्वेल पीपीवी में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर नजर आ सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2 सर्वाइवर सीरीज 2020
ब्रॉक लैसनर अब शायद ही WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे। इस वजह से WWE उन्हें सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में यूज कर सकता है। वो रॉ ब्रांड के लिए मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा बन सकते हैं।
इसके साथ ही द बीस्ट रॉयल रंबल की तरह यहां भी अकेले कई एलिमिनेशन कर सकते हैं। वो रॉ को इस बड़े इवेंट में जीत दिला सकते हैं। ये काफी शानदार चीज़ साबित हो सकती है।
#1 एक्सट्रीम रूल्स 2020
एक्सट्रीम रूल्स 2019 पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करके यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया था। पिछले साल की तरह ही इस बार भी वो इस बड़े शो का हिस्सा बन सकते हैं।
वो एक्सट्रीम रूल्स में मैच लड़े बिना यहां से किसी स्टार पर हमला करके समरस्लैम के लिए दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं। लैसनर को यहां से यूनिवर्सल या WWE टाइटल के लिए मैच भी मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- आज के समय में कौन है WWE के स्टोन कोल्ड और ट्रिपल एच?