रॉ के एपिसोड में एक नए और अजीब नियम "वाइल्ड कार्ड रूल" का परिचय कराया गया, जिसके तहत विरोधी ब्रांड के चार सुपरस्टार्स को रॉ या स्मैकडाउन में जाने की अनुमति है। शुरुआत में इस नियम के अनुसार तीन ही सुपरस्टार्स के दूसरे ब्रांड में जाने की घोषणा की गयी थी, जिसे बाद में बदलकर चार सुपरस्टार को दूसरे ब्रांड में जाने के अनुमति मिल गई।
इस हफ्ते रॉ में स्मैकडाउन के तीन सुपरस्टार्स रोमन रेंस, कोफ़ी किंग्स्टन और डेनियल ब्रायन आए। हालांकि रॉ में केवल रोमन रेंस के दिखने की खबर थी और कुछ लोगों का मानना था कि वह रॉ में आकर गोल्डबर्ग को मैच के लिए चैलेंज करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
"वाइल्ड कार्ड नियम" की तुरंत ही आलोचना होना शुरू हो गयी है क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि यह ब्रांड स्प्लिट को ख़त्म कर देगा। इस हफ्ते स्मैकडाउन सुपरस्टार्स के रॉ में आने के कारण दो रैसलमेनिया रीमैच हुए। पहले मैच में जहां रोमन रेंस और मैकइंटायर का मुकाबला हुआ। वहीं दूसरे मैच में डेनियल ब्रायन और कोफ़ी किंग्स्टन का मैच हुआ।
आज की ही तरह कल रॉ के चार सुपरस्टार्स हमें स्मैकडाउन लाइव में देखने को मिलेंगे। वो चार सुपरस्टार्स कौन हो सकते हैं वो हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।
# ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमन ने रैसलमेनिया के बाद से ज्यादा कुछ किया नहीं है। इस हफ्ते रॉ में उन्होंने सैमी जेन के साथ फ्यूड की शुरुआत की जब उन्होंने सैमी जेन को कचरे के डब्बे में फ़ेंक दिया। इसके अलावा स्ट्रोमैन मनी इन द बैंक लैडर मैच का भी हिस्सा है।
रॉ के बड़े सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉन स्ट्रोमैन अगर कल स्मैकडाउन लाइव में आकर कुछ बड़ा करते हैं तो हमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।
# मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर का WWE करियर इस वक़्त बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर खड़ा है। ऐसा लग रहा है कि उन्हें जल्द ही बड़ा पुश मिलने वाला है। जब रोमन रेंस इस हफ्ते रॉ में नजर आए तो मैकइंटायर ने उनके खिलाफ रैसलमेनिया रीमैच लड़ा। हालांकि यह मैच इलायस और शेन मैकमैहन के दखल के कारण रद्द हो गया, फिर भी मैकइंटायर इस मैच में काफी अच्छे लगे।
स्मैकडाउन लाइव में मैकइंटायर के दिखने की काफी संभावना है, जहां वो एक बार फिर रोमन रेंस पर हमला कर सकते हैं और हमें एक बार फिर उन दोनों का मैच देखने को मिल सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
# एजे स्टाइल्स
ब्रांड स्प्लिट के बाद से ही एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन लाइव का अहम हिस्सा थे। रॉ में आने से पहले स्टाइल्स ब्लू ब्रांड के सबसे बड़े फेस थे और इस दौरान उन्होंने दो बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके अलावा स्मैकडाउन लाइव में उनके कई अच्छे फ्यूड और मैचेस देखने को मिले।
एजे स्टाइल्स को रॉ में भेजने का फैसला बिल्कुल सही था क्योंकि स्मैकडाउन लाइव में उन्होंने लगभग सारी चीजें कर ली थी। रॉ में नयी शुरुआत के साथ, स्टाइल्स को तुरंत ही मेन इवेंट स्टार के रूप में इस्तेमाल किया गया और अब वह यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के खिलाफ मनी इन द बैंक पीपीवी में चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं।
स्टाइल्स की ही तरह रोमन रेंस भी शुरू से ही रॉ का हिस्सा थे और वाइल्ड कार्ड नियम को अप्रत्याशित रखने के लिए WWE एक ब्रांड के बड़े सुपरस्टार्स को एक रात के लिए दूसरे ब्रांड में भेजेगा। इसी वजह से एजे स्टाइल्स भी कल स्मैकडाउन लाइव में एक और बार नजर आ सकते हैं।
वो कल स्मैकडाउन में आने के बाद क्या करने वाले हैं, यह कोई नही जानता है लेकिन सभी इसे जानने के लिए काफी उत्सुक है।
# सैथ रॉलिंस
सुपरस्टार शेक-अप के पहले दो संस्करण में अफवाह यह थी कि एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस ब्रांड बदल लेंगे। कुछ लोगों का तो यह भी मानना था कि सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप लेकर स्मैकडाउन लाइव में आ जाएंगे।
सैथ रॉलिंस केवल सर्वाइवर सीरीज के दौरान ही स्मैकडाउन लाइव में दिखे हैं। इसके अलावा वह हमेशा रॉ में ही रहे हैं। यह काफी अच्छा फैसला होगा अगर सैथ रॉलिंस कल स्मैकडाउन लाइव में आते हैं और एजे स्टाइल्स की जगह लेते हैं। हालांकि यह ब्रांड स्प्लिट का अनादर करने जैसा होगा। इलायस जैसे सुपरस्टार स्मैकडाउन के साथ-साथ रॉ में भी दिखाई दे रहे हैं। यह दर्शाता है कि WWE ने ब्रांड स्प्लिट के नियमों में काफी हद तक छूट दे दी है।
उम्मीद है कि सैथ रॉलिंस अकेले ही स्मैकडाउन लाइव में आएंगे तांकि यह सुनिश्चित हो जाए कि बहुत अच्छे सुपरस्टार ही दूसरे ब्रांड में दिखाई दे सकते हैं।