इस हफ्ते WWE रैसलिंग का एक और हफ्ता बीत गया, ये हफ्ता पूरी तरह से उतार चढ़ाव से भरा रहा। लोगों ने बीमारी के कारण रोमन रेंस की दुर्भाग्यपूर्ण विदाई भी देखी, शेन मैकमैहन का सीएम पंक को जवाब भी देखा। जॉनी गार्गानो इसी हफ्ते हील बने और इलयास का फेस बनाना भी एक यादगार लम्हा था। लेकिन सबसे ज़्यादा चौंकाने वाला पल था डीन एम्ब्रोज़ का हील बनना।
पहले एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज किया। इसके बाद मैच के बीच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दखल दिया और वो मैकइंटायर के साथ भीड़ गए। इस बात का फायदा उठाते हुए एम्ब्रोज़ और रॉलिंस ने ज़िगलर को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इसके बाद वो हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं लगाई थी। जिस समय रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ इस जीत का जश्न मना रहे थे उसी समय डीन एम्ब्रोज़ ने रॉलिंस पर हमला कर दिया।
कई फैंस इस बात से नाखुश भी हैं लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसा लगता है कि इस समय डीन एम्ब्रोज़ का हील बनना WWE के लिए बहुत बेहतर हैं। चलिए आपको बताते हैं कि क्यों इस समय डीन एम्ब्रोज़ का हील बनना WWE के लिए एक फायदे का सौदा है।
#4 टाइमिंग
किसी भी फैसले को सही होने के लिए उसका सही समय पर लिया जाना बहुत ज़रूरी होता है। गलत टाइमिंग एक अच्छी खासी स्टोरीलाइन को भी खराब कर सकती है और एक अच्छी टाइमिंग कमज़ोर स्टोरीलाइन को भी दर्शकों के बीच चला सकती है। स्मैकडाउन में टाइमिंग की ही वजह से एडन इंग्लिश का हील बनना लोगों को कुछ ख़ास नहीं लगा।
जब से डीन एम्ब्रोज़ रॉ में वापस आये हैं तब से लोग उन्हें 'द शील्ड' के ऊपर हावी होता देखना चाहते थे। सवाल ये नहीं था कि वो ऐसा करेंगे या नहीं, सवाल ये था कि वो ऐसा कब करेंगे। अब रोमन रेंस के चले जाने से और WrestleMania 35 से महज़ 6 महीने पहले डीन एम्ब्रोज़ का हील बनना WWE को नई स्टोरीलाइन बनाने का समय देगा।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
#3 सबकी कल्पना से परे था एम्ब्रोज़ का हील बनना
जैसा कि हमने आपको बताया, सवाल एम्ब्रोज़ के हील बनने या ना बनने का नहीं था, सवाल ये था कि ऐसा कब होगा। फैंस ने उम्मीद लगाई थी कि ऐसा समरस्लैम में होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी तरह ना ही एम्ब्रोज़ 'हैल इन अ सैल' में हील बने, ना ही तब जब 'द शील्ड' का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डॉल्फ ज़िगलर की टीम से हुआ।
बहरहाल, रॉ के पिछले एपिसोड में रोमन रेंस की भावुक विदाई के बाद जब किसी ने उम्मीद नहीं लगाई थी कि डीन एम्ब्रोज़ हील बनेंगे तो सबकी सोच के उलट कुछ ही घंटों बाद एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया। WWE ने इस स्टोरी से सभी को चौंका दिया।
सिर्फ यही एक मौका हो सकता था जब कोई भी एम्ब्रोज़ के हील बनने की उम्मीद नहीं कर रहा था और इसी समय का WWE ने फायदा उठा लिया। अगर WWE ये मौका छोड़ देता तो शायद एम्ब्रोज़ का आगे चलकर कभी भी हील बनना फैंस को इतना हैरान नहीं करता।
#2 एम्ब्रोज़ और रॉलिंस की दुश्मनी उन्हें मेन इवेंट में जगह दे सकती है
डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस WWE में इस समय के दो टैलेंटेड सुपरस्टार हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय में दोनों रैसलर्स रोमन रेंस की परफॉर्मेंस के पीछे कहीं छीप गए थे। अब रेंस के जाने बाद और इन दोनों रैसलर्स के बीच इस स्तर की दुश्मनी के बाद WWE बिल्कुल नहीं चाहेगा कि वो इसको अनदेखा कर दे। इस दुश्मनी में वो सब कुछ है जिसकी एक बड़ी दुश्मनी में ज़रुरत होती है- लाजवाब अतीत, भावनाएं और सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण, रिंग में इन दोनों रैसलर्स के बीच की केमिस्ट्री।
इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच 2014 में एक शानदार लड़ाई हुई थी जब सैथ रॉलिंस ने 'द शील्ड' को धोखा देते हुए अथॉरिटी का साथ दिया था । हालांकि, पिछली बार एम्ब्रोज़ बेबीफेस के किरदार में थे और रॉलिंस हील बने थे, लेकिन अब चीज़ें बदल गयी हैं।
#1 WWE ने सभी की भावनाओं को उत्तेजित किया
आखिरी बार कब ऐसा हुआ था कि किसी के हील बनने से हर कोई इतना हैरान हुआ हो या फिर किसी हील के लिए इतनी भावनाएं उमड़ी हो। पिछली बार ऐसा तब हुआ था जब टोमैसो सीएम्पा ने हील बनाकर जॉनी गार्गानो पर हमला किया था। लेकिन ये NXT में हुआ था और ये किस्सा अब बीत चुका है।
WWE ने यहां रोमन रेंस के जाने और फैंस की भावनाओं का फायदा उठाया। WWE ने इस तरह से समीकरण बदले कि लोगों के मन में अलग अलग भावनाओं की लहर दौड़ गई। ये जैसा भी था लेकिन WWE को इसके लिए तारीफ ज़रूर मिलनी चाहिए।
लेखक: संजय प्रदीप, अनुवादक: उदित अरोड़ा